बुलंदशहर हिंसाः शहीद सुबोध सिंह के बेटे ने कहा, हिंदू-मुस्लिम विवाद में गई मेरे पिता जान

By स्वाति सिंह | Published: December 4, 2018 10:03 AM2018-12-04T10:03:19+5:302018-12-04T10:07:19+5:30

Bulandshahr Lynching Live Updates:उत्तर प्रदेश के मेरठ मंडल से जुड़े बुलंदशहर जनपद में सोमवार को कथित तौर पर गोकशी के बाद मचे बवाल में गुस्साई भीड़ ने स्याना थाने के इंस्पेक्टर की पत्थर या किसी भारी वस्तु मार कर हत्या कर दी।

Bulandshahr violence: My father lost his life in this Hindu-Muslim dispute says Abhishek,son of deceased policeman Subodh Kumar Singh | बुलंदशहर हिंसाः शहीद सुबोध सिंह के बेटे ने कहा, हिंदू-मुस्लिम विवाद में गई मेरे पिता जान

बुलंदशहर हिंसाः शहीद सुबोध सिंह के बेटे ने कहा, हिंदू-मुस्लिम विवाद में गई मेरे पिता जान

Highlightsबुलंदशहर में हुई हिंसा के दौरान एक पुलिस इंस्पेक्टर और एक नागरिक की मौत हुई है। इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिवारवालों को 50 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देगी योगी सरकारसमाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने अखलाक मर्डर केस से बताया मृतक इंस्पेक्टर सुबोध का कनेक्‍शन

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध के बेटे अभिषेक ने कहा कि उनके पिता की जान हिंदू-मुस्लिम विवाद को लेकर गई है। अभिषेक ने कहा 'मेरे पिता चाहते थे कि मैं एक अच्छा नागरिक बनूं जो धर्म के नाम पर समाज में हिंसा को ना बढ़ाए।आज के पिता की जान इन्ही विवादों को लेकर हुई है।' अभिषेक ने सवाल करते हुए आगे कहा 'कल किसके पिता की जान जाएगी। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ मंडल से जुड़े बुलंदशहर जनपद में सोमवार को कथित तौर पर गोकशी के बाद मचे बवाल में गुस्साई भीड़ ने स्याना थाने के इंस्पेक्टर की पत्थर या किसी भारी वस्तु मार कर हत्या कर दी। वहीं गोली लगने से एक युवक की मौत हुई है। सीएम योगी आदित्य नाथ ने इस मामले पर जांच के आदेश दे दिए हैं।


इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिवारवालों को 50 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिजनों को 50 लाख और नौकरी देने की घोषणा की है। सीएम योगी ने सुबोध कुमार की पत्नी को 40 लाख और माता-पिता के लिए 10 लाख और घरवालों को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। मालूम हो कि मेरठ मंडल से जुड़े बुलंदशहर जनपद में सोमवार को कथित तौर पर गोकशी के बाद मचे बवाल में गुस्साई भीड़ ने स्याना थाने के इंस्पेक्टर की पत्थर या किसी भारी वस्तु मार कर हत्या कर दी। वहीं, गोली लगने से एक युवक की मौत हुई है। सीएम योगी आदित्य नाथ ने इस मामले पर जांच के आदेश दे दिए हैं। 

English summary :
Bulandshahr Lynching Live Updates: Abhishek, son of inspector Subodh, who died in the Bulandshahr violence in in Uttar Pradesh, said that his father's life has been related to the Hindu-Muslim dispute. Abhishek said, 'My father wanted me to become a good citizen who did not raise violence in society in the name of religion.


Web Title: Bulandshahr violence: My father lost his life in this Hindu-Muslim dispute says Abhishek,son of deceased policeman Subodh Kumar Singh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे