बुलंदशहर हिंसाः इंस्पेक्टर की हत्या मामले में 23 लोगों के खिलाफ नोटिस, सरेंडर नहीं किया तो कुर्क होगी संपत्ति

By आदित्य द्विवेदी | Published: December 16, 2018 08:59 AM2018-12-16T08:59:20+5:302018-12-16T11:42:33+5:30

Bulandshahr Violence updates in hindi: तीन दिसंबर को स्याना कोतवाली क्षेत्र के चिंगरावठी इलाके में कथित गोकशी के मामले को लेकर भीड़ से संघर्ष में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह शहीद हो गए थे। इसके अलावा सुमित नामक एक युवक की भी मृत्यु हो गई थी।

BulandShahr Violence: Court Notice to Bajrang leader Yogesh raj and 22 other on Inspector killing | बुलंदशहर हिंसाः इंस्पेक्टर की हत्या मामले में 23 लोगों के खिलाफ नोटिस, सरेंडर नहीं किया तो कुर्क होगी संपत्ति

बुलंदशहर हिंसाः इंस्पेक्टर की हत्या मामले में 23 लोगों के खिलाफ नोटिस, सरेंडर नहीं किया तो कुर्क होगी संपत्ति

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस इंस्पेक्टर और एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने 23 फरार आरोपियों के खिलाफ कोर्ट का नोटिस जारी किया है। इनमें बजरंग दल का जिला संयोजक योगेश राज और क्षेत्रीय बीजेपी नेता का नाम भी शामिल है। नोटिस में सभी को भगोड़ा घोषित किया गया है और एक महीने के अंदर सरेंडर ना करने पर संपत्ति कुर्क किए जाने की चेतावनी दी गई है। 

ये नोटिस इसी हफ्ते ही जारी हुआ और शुक्रवार को आरोपियों को दरवाजे पर चस्पा किया गया। पोस्टर में आरोपियों के नाम के साथ उनकी तस्वीर और पता भी है जिसे बुलंदशहर और आस-पास के जिलों में कई सार्वजनिक जगहों पर भी चस्पा किया गया है। नागरिकों से अपील की गई है कि इनके बारे में कोई भी सूचना मिले तो पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

गौरतलब है कि गत तीन दिसंबर को स्याना कोतवाली क्षेत्र के चिंगरावठी इलाके में कथित गोकशी के मामले को लेकर भीड़ से संघर्ष में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह शहीद हो गए थे। इसके अलावा सुमित नामक एक युवक की भी मृत्यु हो गई थी। इस मामले में जितेंद्र समेत 27 नामजद तथा 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) इस मामले की जांच कर रही है और अभी तक 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के घर में छापेमारी की जा रही है और उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है।

बुलंदशहर हिंसा के बाद क्या-क्या हुआ?

- उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पिछले दिनों हुई हिंसा में एक पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या किए जाने के मामले में आरोपी सैनिक को गिरफ्तार करके 14 दिन के लिये हिरासत में भेज दिया गया।

- बुलंदशहर के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रईस अख्तर को हटाकर लखनऊ पीएसी मुख्यालय भेज दिया है। उनके स्थान पर गाजियाबाद में पुलिस नियंत्रण कक्ष में तैनात रहे मनीष मिश्र को भेजा गया है। 

- पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में सरकार बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के. बी. सिंह को पहले ही हटा चुकी है।

- बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के मामले में आरोपी जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी को सेना ने शनिवार देर रात मेरठ में एसटीएफ को सौंप दिया।

- जितेंद्र को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की हिरासत में जेल भेज दिया गया। जितेंद्र से क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा इस घटना की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल ने भी गिरफ्तार आरोपी से पूछ पड़ताल की।

English summary :
Bulandshahr Violence updates in hindi: In the murder case of police inspector and a youth in Bulandshahr of Uttar Pradesh, the police has issued a notice of the court against 23 absconding accused. Among them, Bajrang Dal leader Yogesh Raj and the regional BJP leader are also included. In the notice, all have been declared fugitives and they have been warned to surrender within one month.


Web Title: BulandShahr Violence: Court Notice to Bajrang leader Yogesh raj and 22 other on Inspector killing

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे