बुलंदशहर हिंसा: वीडियो में देखें, घटना के वक्त मौजूद था जीतू फौजी, इंस्पेक्टर सुबोध को शायद इसी ने मारी गोली!

By पल्लवी कुमारी | Published: December 9, 2018 03:58 AM2018-12-09T03:58:46+5:302018-12-09T11:23:41+5:30

जितेंद्र मलिक उर्फ फौजी  को बुलंदशहर हिंसा का आरोपी बताया जा रहा है।  गोकशी के नाम से शुरू हुई इस घटना में  इन्स्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और चिंगरावठी के रहने वाले सुमित की मौत हो गई थी। 

Bulandshahr Violence accused army jawan jitu fauji video on that day, police gets FIR for killed inspector | बुलंदशहर हिंसा: वीडियो में देखें, घटना के वक्त मौजूद था जीतू फौजी, इंस्पेक्टर सुबोध को शायद इसी ने मारी गोली!

बुलंदशहर हिंसा: वीडियो में देखें, घटना के वक्त मौजूद था जीतू फौजी, इंस्पेक्टर सुबोध को शायद इसी ने मारी गोली!

Highlightsयूपी पुलिस के मुताबिक घटना में जीतू की क्या भूमिका थी यह विशेष जांच दल (एसआईटी) की तफ्तीश में पता चलेगा।पुलिस के मुताबिक, जितेंद्र मलिक उर्फ फौजी  छुट्टियों के दौरान स्याना तहसील के महाव गांव के अपने घर पर आया हुआ था

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की हिंसा की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में महाव गांव के रहने वाला  जितेंद्र मलिक उर्फ फौजी, जिसको यूपी पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में आर्मी की मदद से गिरफ्तार कर लिया है, वह भी देखा जा रहा है। 

बता दें कि जितेंद्र मलिक उर्फ फौजी  को बुलंदशहर हिंसा का आरोपी बताया जा रहा है।  गोकशी के नाम से शुरू हुई इस घटना में  इन्स्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और चिंगरावठी के रहने वाले सुमित की मौत हो गई थी। 

इस वीडियो को इंडिया टीवी के रिपोर्टर शरद शर्मा ने शेयर किया है। उन्होंने शेयर करते हुए लिखा है, ''बुलंदशहर हिंसा: इस वीडियो से ये स्थापित होता है कि जीतू उर्फ़ फौजी चिंगरावठी पुलिस चौकी के सामने उपद्रव से पहले हुए हंगामे में सक्रिय था और बाकायदा नारे लगा रहा था

ट्रॉली पर दाहिने तरफ़ खड़े ब्लैक-ग्रे जैकेट पहने हुए देखिए जितेंदर मलिक (जीतू उर्फ़ फौजी) को''


पुलिस के मुताबिक, जितेंद्र मलिक उर्फ फौजी  छुट्टियों के दौरान स्याना तहसील के महाव गांव के अपने घर पर आया हुआ था और संभावना है कि उसने ही इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह पर गोली चलाई हो जिससे उनकी मौत हो गई है। 

इस मामले में  पांच और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक (अपराध) एस. के. भगत ने संवाददाताओं को बताया कि बुलंदशहर के स्याना में गत तीन दिसंबर को स्याना कोतवाली के पुलिस निरीक्षक सुबोध सिंह की हत्या के मामले में जीतू नामक सैन्यकर्मी नामजद अभियुक्त है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वह जम्मू कश्मीर में तैनात है। पुलिस की एक टीम वहां गई है और उम्मीद है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि घटना में जीतू की क्या भूमिका थी यह विशेष जांच दल (एसआईटी) की तफ्तीश में पता चलेगा।

भगत ने बताया कि निरीक्षक हत्याकांड मामले में चंद्र, रोहित, सोनू, नितिन और जितेंद्र नामक अभियुक्तों को आज गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में अब तक कुल नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

English summary :
Another video of violence in Bulandshahr district of Uttar Pradesh has surfaced on social media. In the video, Jitendra Malik, who has been arrested by the UP Police with the help of the Army in Jammu and Kashmir, is also being seen.


Web Title: Bulandshahr Violence accused army jawan jitu fauji video on that day, police gets FIR for killed inspector

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे