BPSC Paper Leak: बीपीएससी परीक्षा के प्रश्न-पत्र वायरल, मामले में अबतक 11 आरोपी अरेस्ट, कई शहर में ईओयू की छापेमारी

By एस पी सिन्हा | Published: June 2, 2022 02:49 PM2022-06-02T14:49:45+5:302022-06-02T14:51:41+5:30

BPSC Paper Leak: ईओयू के अपर पुलिस महानिदेशक नय्यर हसनैन खान ने बुधवार को बताया कि उक्त मामले के आरोपी और गया जिला के डेल्हा थाना अंतर्गत नया कॅालोनी निवासी संजय कुमार को पटना शहर के कदमकुआं थाना अंतर्गत उसके किराये के मकान से गिरफ्तार किया गया।

BPSC Paper Leak exam question paper viral 11 accused arrested case EOU raids in many cities patna police | BPSC Paper Leak: बीपीएससी परीक्षा के प्रश्न-पत्र वायरल, मामले में अबतक 11 आरोपी अरेस्ट, कई शहर में ईओयू की छापेमारी

ईओयू के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि इस मामले में अबतक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

Highlightsमुख्य सरगना आनंद गौरव उर्फ पिन्टू यादव से परीक्षा के दिन एवं परीक्षा से पूर्व कई बार बातचीत करने का साक्ष्य पाया गया है।परीक्षार्थियों को तलाशते थे तथा पिन्टू यादव से सम्पर्क करवाकर राशि की उगाही करते थे।संजय के बैंक अकाउंट एवं अन्य वित्तीय लेन-देन के संबंध में अनुसंधान जारी है।

BPSC Paper Leak: आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न-पत्र वायरल होने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

ईओयू के अपर पुलिस महानिदेशक नय्यर हसनैन खान ने बुधवार को बताया कि उक्त मामले के आरोपी और गया जिला के डेल्हा थाना अंतर्गत नया कॅालोनी निवासी संजय कुमार को पटना शहर के कदमकुआं थाना अंतर्गत उसके किराये के मकान से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि संजय कुमार द्वारा काण्ड के मुख्य सरगना आनंद गौरव उर्फ पिन्टू यादव से परीक्षा के दिन एवं परीक्षा से पूर्व कई बार बातचीत करने का साक्ष्य पाया गया है। खान ने बताया कि संजय 67वीं बीपीएससी परीक्षा में स्वयं डमी परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित हुआ था।

उन्होंने बताया कि ये परीक्षा की तारीख 08 मई को पटना में मुख्य सरगना आनंद गौरव उर्फ पिन्टू यादव के साथ था। उन्होंने बताया कि संजय पिन्टू यादव एवं साथी आरोपियों के साथ मिलकर लाभ लेने वाले परीक्षार्थियों को तलाशते थे तथा उन्हें पिन्टू यादव से सम्पर्क करवाकर राशि की उगाही करते थे।

खान ने बताया कि संजय के बैंक अकाउंट एवं अन्य वित्तीय लेन-देन के संबंध में अनुसंधान जारी है। ईओयू के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि इस मामले में अबतक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

Web Title: BPSC Paper Leak exam question paper viral 11 accused arrested case EOU raids in many cities patna police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे