पटना विश्वविद्यालय के हॉस्टलों में मिले बम, बारूद, पिस्टल के साथ शराब की बोतलें, पुलिस ने किया सील

By एस पी सिन्हा | Published: September 17, 2019 09:00 PM2019-09-17T21:00:44+5:302019-09-17T21:00:44+5:30

स्थानीय लोगों का कहना है कि मिंटो हॉस्टल के छात्र रंगदारी करते हैं. यहां के दुकानदारों को फ्री में सामान देने के लिए जोर-जबर्दस्ती करने के साथ-साथ उन्हें डराते-धमकाते हैं.

Bomb, gunpowder, liquor bottles with pistols found in Patna University hostels, police sealed | पटना विश्वविद्यालय के हॉस्टलों में मिले बम, बारूद, पिस्टल के साथ शराब की बोतलें, पुलिस ने किया सील

पटना विश्वविद्यालय के हॉस्टलों में मिले बम, बारूद, पिस्टल के साथ शराब की बोतलें, पुलिस ने किया सील

Highlightsस्थानीय लोगों का कहना है कि मिंटो हॉस्टल के छात्र रंगदारी करते हैं.

बिहार की राजधानी पटना स्थित प्रतिष्ठित पटना विश्वविद्यालय के जिन हॉस्टलों में पठन-पाठन की सामग्री रहनी चाहिये थीं, वहां बम, बारूद, पिस्टल के साथ शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं. इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए पटना विश्वविद्यालय के 5 हॉस्टलों को सील कर दिया है. 

दरअसल, सोमवार की देर रात हुई फायरिंग, झड़प और रोडेबाजी की घटना के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पटना विश्वविद्यालय के जिन छात्रावासों को सील किया गया है, उनमें जैक्सन, मिंटो, इकबाल, न्यू हॉस्टल और नदवी हॉस्टल शामिल हैं.

पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान पटना विश्वविद्यालय के हॉस्टल्स में बम, बारूद, पिस्टल के साथ शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं. हालांकि, इस मसले से विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपना पल्ला झाड लिया है और पुलिस को दोषी बताया है. प्रबंधन का कहना है कि पुलिस ने सूचना के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की थी. वहीं, पटना विश्वविद्यालय के मामले में पुलिस मुख्यालय ने भी संज्ञान लिया है.

एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस दो तरह की कार्रवाई कर रही है. पटना पुलिस हॉस्टल में रहने वाले छात्रों और बाहरी लोगों के बीच बात करवा रही है. गेट पर सीसीटीवी लगाने की पहल की जा रही है. एडीजी ने माना कि यह बात सही है कि वहां असामाजिक तत्वों का कुछ लोगों ने सहारा लिया है.

यहां बता दें कि अशोक राजपथ पर सोमवार की रात पटना विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ स्थानीय लोगों की जमकर भिडंत हुई थी. घंटों चले इस हंगामे में एक व्यक्ति की पत्थरबाजी के दौरान मौत भी हो गई थी. हंगामा करने वाले छात्रों की तलाश में पुलिस कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. नए सिरे से कोई फसाद फिर से खडा ना हो इसलिए प्रशासन ने एहतियातन पटना विश्वविद्यालय के इन पांच हॉस्टलों को सील कर दिया है.

मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. रात में झडप के दौरान पटना विश्वविद्यालय हॉस्टल के छात्रों ने स्थानीय लोगों पर कई राउंड फायरिंग भी की. घटना की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि मिंटो हॉस्टल के छात्र रंगदारी करते हैं. यहां के दुकानदारों को फ्री में सामान देने के लिए जोर-जबर्दस्ती करने के साथ-साथ उन्हें डराते-धमकाते हैं.

वहीं, दुकानदारों ने बताया कि फ्री में सिगरेट नहीं देने पर गाली देते हैं. उधार के पैसे मांगने पर भी अपशब्द कहते हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात 9 बजे सिगरेट नहीं देने पर हॉस्टल के छात्रों ने फायरिंग कर दी.
 

Web Title: Bomb, gunpowder, liquor bottles with pistols found in Patna University hostels, police sealed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार