पश्चिम बंगाल में BJP कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या, पार्टी ने टीएमसी पर लगाया आरोप, हत्यारों को गिरफ्तार करने की उठाई मांग

By भाषा | Published: October 28, 2019 05:50 AM2019-10-28T05:50:08+5:302019-10-28T05:50:08+5:30

भाजपा के स्थानीय नेता शेख आमिर खान पर कथित रूप से तृणमूल के लोगों ने तलवार और बांस से हमला किया जिसके बाद उन्हें गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

BJP worker brutally murdered in West Bengal, BJP blames Trinamool | पश्चिम बंगाल में BJP कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या, पार्टी ने टीएमसी पर लगाया आरोप, हत्यारों को गिरफ्तार करने की उठाई मांग

Demo Pic

Highlightsपश्चिम बंगाल के हुगली जिले के आरामबाग क्षेत्र में रविवार को एक स्थानीय भाजपा नेता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। भाजपा ने हत्या का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है जिसे तृणमूल ने नकार दिया है।

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के आरामबाग क्षेत्र में रविवार को एक स्थानीय भाजपा नेता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। भाजपा ने हत्या का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है जिसे तृणमूल ने नकार दिया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि हत्या के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।

भाजपा के स्थानीय नेता शेख आमिर खान पर कथित रूप से तृणमूल के लोगों ने तलवार और बांस से हमला किया जिसके बाद उन्हें गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि भाजपा और तृणमूल में रस्साकशी चल रही थी और पिछले कुछ दिनों में झड़प की घटनाएं हुई थी।

स्थानीय भाजपा नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा, “यहां कानून का कोई राज नहीं है। हत्या के पीछे तृणमूल का हाथ है। जहां उन्हें मारा गया वह स्थान एसडीपीओ से कार्यालय से बहुत दूर नहीं था।” हुगली जिले के एक तृणमूल नेता ने आरोपों को निराधार बताया है।

उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के समय से ही भाजपा कार्यकर्ता तृणमूल के लोगों पर हमला कर रहे हैं। भाजपा ने राजमार्ग जाम कर हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। 

Web Title: BJP worker brutally murdered in West Bengal, BJP blames Trinamool

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे