सांसद साक्षी महराज को मिली जान से मारने की धमकी, फोन कर कहा- कश्मीर जल्द होगा पाकिस्तान का हिस्सा

By अनुराग आनंद | Published: August 11, 2020 04:33 PM2020-08-11T16:33:16+5:302020-08-11T16:54:47+5:30

पत्र में सांसद ने इस बात का जिक्र किया है कि फोन करने वाले ने दावा किया कि कश्मीर जल्द ही पाकिस्तान का हिस्सा बन जाएगा।

BJP MP Sakshi Maharaj received death threats, calling and saying Kashmir will soon be part of Pakistan | सांसद साक्षी महराज को मिली जान से मारने की धमकी, फोन कर कहा- कश्मीर जल्द होगा पाकिस्तान का हिस्सा

साक्षी महाराज (फाइल फोटो)

Highlightsफोन करने वाले ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए आयोजित समारोह के बारे में भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।पुलिस ने कहा साक्षी महाराज को पाकिस्तान के नंबर से दो फोन कॉल आए और उन्हें निवास स्थान पर बम से उड़ाने की धमकी दी।फोन करने वाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी गालियां दीं।

नई दिल्ली: उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने सदर कोतवाली पुलिस थाने में पत्र देकर जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है। साक्षी महाराज ने कहा कि पाकिस्तान के नंबर से फोन कर आतंकियों ने उन्हें बम ब्लास्ट कर मारने की धमकी दी। 

सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर प्रभारी, दिनेश चंद्र मिश्रा ने उन्नाव के सांसद के शिकायत के मामले में कहा कि उन्हें पाकिस्तान के कुछ आतंकवादी संगठन से दो फोन कॉल आए और उन्हें निवास स्थान पर बम से उड़ाने की धमकी दी।

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, पत्र में सांसद ने इस बात का जिक्र किया है कि फोन करने वाले ने दावा किया कि कश्मीर जल्द ही पाकिस्तान का हिस्सा बन जाएगा और उसने अयोध्या में राम मंदिर के लिए आयोजित समारोह के बारे में भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

फोन करने वाले ने कहा कि वह और उनके मुजाहिदीन चौबीसों घंटे उस पर नजर रख रहे हैं। सांसद ने पत्र में कहा कि फोन करने वाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी गालियां दीं। 

सांसद ने मांग की है कि उनकी जान और संपत्ति को बचाने के लिए पुलिस की तरफ से अनुकरणीय कदम उठाए जाएं। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय ने सर्कल अधिकारी और कोतवाली प्रभारी को मामले की जांच करने और निगरानी टीमों की मदद लेने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

बता दें कि एमपी में वाई श्रेणी की सुरक्षा है और पुलिस को उनके आवास पर भी तैनात किया गया है, लेकिन सुरक्षा की समीक्षा खतरे की कॉल के मद्देनजर पुलिस द्वारा की जाएगी।

Web Title: BJP MP Sakshi Maharaj received death threats, calling and saying Kashmir will soon be part of Pakistan

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे