बिजनौरः दो छोटे बच्चे को छोड़ कर पति शुभम -पत्नी त्रिवेणी ने कमरा बंद कर पंखे कुंडे के सहारे फांसी लगाई
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 25, 2025 18:38 IST2025-06-25T18:37:16+5:302025-06-25T18:38:06+5:30
आहट मिलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर दोनों को फांसी के फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक त्रिवेणी की मौत हो चुकी थी।

सांकेतिक फोटो
बिजनौरः बिजनौर जिले में आपसी विवाद से क्षुब्ध पति—पत्नी ने कमरा बंद करके फांसी लगा ली। इस घटना में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति की हालत नाज़ुक बनी हुई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बुधवार को बताया कि कोतवाली देहात के रांडोंवाला गांव में मंगलवार रात शुभम और उसकी 27 साल की पत्नी त्रिवेणी में किसी बात को लेकर बहस हो गई। बात बढ़ने पर दोनों ने कमरा बंद कर पंखे के कुंडे के सहारे फांसी का फंदा लगा लिया।
उन्होंने बताया कि आहट मिलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर दोनों को फांसी के फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक त्रिवेणी की मौत हो चुकी थी। वहीं, शुभम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों के दो छोटे बच्चे हैं। चतुर्वेदी ने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।