बिहार के मुजफ्फरपुर में पोखर से बच्ची का शव मिलने के बाद हुआ भारी बवाल, लोगों ने पुलिस के वाहन फूंके

By एस पी सिन्हा | Published: May 30, 2023 02:53 PM2023-05-30T14:53:14+5:302023-05-30T14:56:32+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर में 14 साल की बच्ची का शव तालाब में मिलने से सनसनी मच गई।

Bihar's Muzaffarpur, there was a lot of ruckus after the girl's body was found in Pokhar people burnt police vehicles | बिहार के मुजफ्फरपुर में पोखर से बच्ची का शव मिलने के बाद हुआ भारी बवाल, लोगों ने पुलिस के वाहन फूंके

फाइल फोटो

Highlightsबिहार के मुजफ्फरपुर में 14 साल की बच्ची का मिला शव पोखर में मिला बच्ची का शव पुलिस की कार्रवाई को लेकर लोगों में गुस्सा भड़क गया

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार से लापता 14 साल की बच्ची का शव मंगलवार को थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित पोखर से शव मिला। स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुटी तो युवती की शिनाख्त हो पाई। इसके बाद बच्ची के परिजन आक्रोशित हो गए और जमकर बवाल शुरू कर दिया।

मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा पोखर का है। सोमवार को परिजनों ने ब्रह्मपुरा थाना में एक युवक को नामजद आरोपी बनाते हुए अपहरण का मामला दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि दरवाजे पर साफ सफाई के क्रम में उसका अपहरण कर लिया गया है।

बच्ची का शव मिलने के बाद हत्या का आरोप लगाकर परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस की दो बाइक आग के हवाले कर दी। टायर जलाकर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया गया। उग्र लोग पुलिस के विरोध नारेबाजी करने लगे।

पीड़ित परिजनों के द्वारा पुलिस पर पैसा लेकर प्राथमिकी करने व शिथिलता बरतने का आरोप लगाया गया है। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। परिवार का आरोप है कि उसी की क्लास में पढ़ने वाले लड़के ने बेटी की हत्या की है।

वह बेटी को बार-बार फोन करके परेशान करता था। ब्रह्मपुरा निवासी किराना व्यापारी विनोद सिंह की 14 साल की बेटी सलोनी कुमारी सोमवार को घर से निकली थी। शाम तक उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद से परिवार ने उसकी तलाश शुरू की।

मंगलवार को उसका शव ब्रह्मपुरा थाने के सामने मंदिर के पीछे तालाब में मिला। हंगामा और बवाल बढ़ते ही नगर डीएसपी राघव दयाल समेत काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।

आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी समझने को तैयार नहीं हुआ। बवाल बढ़ने लगा। मामला बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Web Title: Bihar's Muzaffarpur, there was a lot of ruckus after the girl's body was found in Pokhar people burnt police vehicles

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे