बिहार: पुलिस हिरासत में युवक की हुई मौत, ग्रामीणों ने किया थाने पर हमला, कई पुलिसकर्मी हुए घायल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 18, 2022 06:13 PM2022-09-18T18:13:03+5:302022-09-18T18:18:37+5:30

बिहार के कटिहार जिले के प्राणपुर थाने में कथित तौर पर एक शराब तस्कर की हुई मौत के बाद ग्रामिणों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं।

Bihar: Youth dies in police custody, villagers attacked police station, many policemen injured | बिहार: पुलिस हिरासत में युवक की हुई मौत, ग्रामीणों ने किया थाने पर हमला, कई पुलिसकर्मी हुए घायल

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsकटिहार में शराब तस्कर की हुई थाने में मौत के बाद भड़का ग्रामीमों का गुस्सा ग्रामीणों ने थाने में घुसकर की तोड़फोड़ और पुलिस पर किया हमला, कई पुलिसकर्मी हुए घायल ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने हिरासत में शख्स की इस कदर पिटाई की कि उसकी मौत हो गई

कटिहार: पुलिस हिरासत में हुई कथित मौत के बाद बिहार के कटिहार जिले में जमकर उपद्रव हुआ। जानकारी के मुताबिक जिले के प्राणपुर थाने में शनिवार को एक व्यक्ति की कथित तौर पर हिरासत में हुई मौत के बाद ग्रामीणों ने थाने पर हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल बताये जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि प्राणपुर थाने की पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ा और उसे हाजत में बंद कर दिया। गिरफ्तार शराब तस्कर के परिजनों का आरोप है कि हिरासत में पुलिस वालों ने उसकी इस कदर पिटाई की कि लॉकअप में ही उसकी मौत हो गई। जब क्षेत्रीय लोगों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने परिजनों के साथ मिलकर थाने का घेराव किया। धीरे-धीरे हंगामा तेज होता गया और कुछ ही समय में ग्रामीणों ने थाने पर हमला बोल दिया।

प्राणपुर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के मुताबिक बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया। गुस्से में लोगों ने थाने में आगजनी और तोड़फोड़ की। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी दी तो उन्होंने पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर मौजूद कई पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया, जिसके कारण कई पुलिसवाले चोटिल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया।

वहीं पुलिस के आरोपों पर ग्रामीणों का कहना है कि प्राणपुर थानाक्षेत्र के अमरोल गांव के रहने वाले मृतक प्रमोद को पुलिस ने शुक्रवार की रात शराब की तस्करी के झूठे आरोप में गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों ने दावा किया कि पुलिस ने शुक्रवार की रात में प्रमोद की इतनी पिटाई की कि शनिवार की सुबह थाने में ही उसकी मौत हो गई।

इस बीच हिंसा के बाद कटिहार जिला मुख्यालय से प्राणपुर थाने के लिए और फोर्स भेजी गई, जिसके बाद मृत प्रमोद का शव भारी सुरक्षा में पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया। वहीं घटना के बाद कटिहार के पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्राणपुर थाने पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास कर रहे हैं।

Web Title: Bihar: Youth dies in police custody, villagers attacked police station, many policemen injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे