बिहार में लॉकडाउन की सख्ती के बीच अपराधी बेखौफ! समस्तीपुर में स्टेट बैंक से 8 लाख रूपये की लूट, पुलिस रही अनजान

By एस पी सिन्हा | Published: May 19, 2021 02:43 PM2021-05-19T14:43:36+5:302021-05-19T14:45:22+5:30

बिहार के समस्तीपुर में स्टेट बैंक से 8 लाख रुपये लूटे जाने का मामला सामने आया है. बिहार में इस समय लॉकडाउन लागू है और पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग के बीच ये घटना हुई है.

Bihar State Bank of India robbery in Samastipur districts amid corona lockdown police unaware | बिहार में लॉकडाउन की सख्ती के बीच अपराधी बेखौफ! समस्तीपुर में स्टेट बैंक से 8 लाख रूपये की लूट, पुलिस रही अनजान

बिहार के समस्तीपुर में बैंक से लूटे गए 8 लाख रुपये (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसमस्तीपुर जिले के ताजपुर में स्थित स्टेट बैंक से अपराधियों ने लूटे 8 लाख रुपयेहथियारबंद अपराधियों ने दिनदहड़े बैंक में घुसकर दिया घटना को अंजामबैंक से जाने के दौरान अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की

पटना: बिहार में जारी कोरोना के कहर का चेन तोड़ने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच अपराधियों का भी मनोबल काफी बढ़ गया है. बेखौफ अपराधियों द्वारा लगातार लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में समस्तीपुर जिले के ताजपुर में स्थित स्टेट बैंक में अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. 

हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहड़े बैंक में घुसकर 8 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये. बैंक से जाने के दौरान अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की. लूट की इस बड़ी वारदात से बैंक कर्मी भी दहशत में हैं.

वहीं, लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए आराम से फरार हो गए हैं. लूट की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन शुरु की. 

समस्तीपुर में बैंक लूट: छह की संख्या में थे अपराधी

मिली जानकारी के अनुसार बैंक खुलने के कुछ देर बाद ही छह की संख्या में हथियार से लैंस होकर अपराधी ग्राहक के रूप में बैंक में दाखिल हुए और पिस्टल निकालकर बैंक के कर्मचारी और ग्राहक को गन पॉइंट पर लेकर 8 लाख रुपये लूट लिये और मौके से फरार हो गये. 

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है. बताया जाता है कि लूट की वारदात के वक्त बैंक में सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं थे. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि ताजपुर के जिस स्टेट बैंक की शाखा में लूट की घटना सामने आई है, वह बाजार में स्थित है. 

सुबह के समय में लॉकडाउन के नियम के तहत सब्जी, फल और किराना दुकानें खुलीं हुई थी. जिसके कारण यहां चहल-पहल बनी हुई थी. वहीं बाजार में दुकानों को बंद कराने के लिए पुलिसकर्मी भी घूमते नजर आए, लेकिन किसी को बैंक में चल रहे लूट की भनक तक नहीं लगी. 

लुटेरे आराम से बैंककर्मियों से हथियार के नोंक पर पैसे लूट रहे थे और बाहर पुलिस बाइक पर घूम रही थी. घटना के बाद लुटेरों की पहचान के लिए पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Web Title: Bihar State Bank of India robbery in Samastipur districts amid corona lockdown police unaware

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे