बिहार: साधु बनकर भिक्षा मांग रहे थे छह मुस्लिम युवक, बजरंग दल के सदस्यों ने पकड़ कर पीटा

By शिवेंद्र राय | Published: July 27, 2022 02:11 PM2022-07-27T14:11:01+5:302022-07-27T14:13:32+5:30

बजरंग दल का आरोप है कि कई दिनों से ये लोग साधु का वेश धारण कर मोहल्लों में घूम रहे थे। बजरंग दल नेता आर्यन सिंह ने आरोप लगाया कि ये रोहिंग्या हैं और किसी साजिश के तहत घूम रहे थे।

Bihar Six Muslim youths alms as a monk members of Bajrang Dal caught and beat them | बिहार: साधु बनकर भिक्षा मांग रहे थे छह मुस्लिम युवक, बजरंग दल के सदस्यों ने पकड़ कर पीटा

हाजीपुर में साधु बने छह मुस्लिम युवकों की पिटाई

Highlightsबिहार के हाजीपुर में साधु बने छह मुस्लिम युवकों की पिटाईसावन महीने में नंदी बैल के साथ भीख मांग रहे थेबजरंग दल के सदस्यों ने पकड़ कर बेरहमी से मारा

हाजीपुर: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता छह लोगों की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहा वीडियो बिहार के हाजीपुर का है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सभी छह लोग मुस्लिम हैं जो नंदी के साथ साधु वेश में घूम कर भीख मांग रहे थे। बजरंग दल का सदस्यों ने ये भी आरोप लगाया कि साधु के वेश में घूम रहे लोग किसी साजिश का हिस्सा हो सकते हैं। पुलिस सभी छह लोगों को हिरासत मे ले कर पूछताछ कर रही है।

क्या है पूरा मामला

बिहार के हाजीपुर में कदमघाट पर कुछ लोग नंदी बैल के साथ साधु के रुप में ठहरे थे। बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और इन लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। पता चला कि ये लोग मुस्लिम हैं। पहचान सामने आने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इन लोगों की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। जैसे ही ये खबर फैली स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची मगर बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिस के सामने ही इन लोगों पर डंडे बरसाते रहे। यहां तक कि जब एक शख्स पिटाई करते-करते थक गया तो दूसरे ने पिटाई की जिम्मेदारी संभाल ली। इस दौरान पुलिस चुपचाप खड़ी तमाशा देखती रही। बाद में पुलिस सभी छह लोगों को थाने ले गई। पूछताछ में पता चला कि वे यूपी के बहराइच जिले के रहने वाले हैं और सावन के महीने में बैल लेकर भिक्षा मांगते हैं। 

इनके पास से दो आधार कार्ड और चार मोबाइल मिले हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी छह लोगों को पीआर बांड पर रिहा किया। उनके पास से मिले छह नंदी बैल को पास की गोशाला भेज दिया गया। पिटाई के मामले में पुलिस ने बजरंग दल के नेता और अज्ञात लोगों के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने और IT एक्ट के तहत स्थानीय नगर थाने में मामला दर्ज किया।

Web Title: Bihar Six Muslim youths alms as a monk members of Bajrang Dal caught and beat them

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे