सारण और रोहतास में लूटः उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में डाका, छह लाख लूटे, बंधक बैंक में घुसकर 2 लाख नकद, लैपटॉप और मोबाइल लेकर भागे

By एस पी सिन्हा | Published: May 18, 2022 08:31 PM2022-05-18T20:31:35+5:302022-05-18T20:32:20+5:30

बिहार में सारण जिले के सोनपुर में गोविंदचक घेघटा शाखा में बेखौफ अपराधियों ने आज दिनदहाड़े उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में डाका डाल कर करीब छह लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये.

bihar Saran and Rohtas Robbery Uttar Gramin Bank six lakhs enter bandhak bank 2 lakh cash laptop and mobile | सारण और रोहतास में लूटः उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में डाका, छह लाख लूटे, बंधक बैंक में घुसकर 2 लाख नकद, लैपटॉप और मोबाइल लेकर भागे

अपराधी फरार हो गए थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तफ्तीश की जा रही है.

Highlightsग्रामीण बैंक की शाखा में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी अंजनी कुमार ने बैंक कर्मियों से घटना की पूरी जानकारी ली. भी अपराधी बैंक में घुसे. घुसते ही कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया.

पटनाः बिहार में पुलिस का इकबाल इतना कमजोर हो गया कि अब आम आदमी भय के साये में जीने को मजबूर है. हाल यह है कि सूबे में अपराधी बेलगाम हो गये हैं और एक के बाद एक लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

ताजा मामला सारण और रोहतास जिले का है, जहां बैंक में लूट की घटना को बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने अंजाम दिया है. सारण जिले के सोनपुर में गोविंदचक घेघटा शाखा में बेखौफ अपराधियों ने आज दिनदहाड़े उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में डाका डाल कर करीब छह लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये.

ग्रामीण बैंक की शाखा में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी अंजनी कुमार ने बैंक कर्मियों से घटना की पूरी जानकारी ली. बताया जाता है कि अपराधी सात की संख्‍या में थे. इस दौरान बारी-बारी से सभी अपराधी बैंक में घुसे. घुसते ही कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया.

इसके बाद रुपये लूट लिए. बैंक पहुंचे एएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि अपराधियों ने बैंक कर्मियों को डरा-धमकाकर पांच लाख 96 हजार रुपये लूट लिए. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची लेकिन तब तक अपराधी फरार हो गए थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तफ्तीश की जा रही है.

वहीं, दूसरी घटना रोहतास जिले के नोखा स्थित बंधक बैंक का है, जहां चार की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बैंक में घुसकर दो लाख नगद के अलावा लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामान बदमाशों ने लूट लिया और मौके से फरार हो गये. इस दौरान बैंक में मौजूद तीन कर्मियों को अपराधियों ने कमरे में बंधक बना लिया.

साथ ही बैंक में मौजूद दो ग्राहकों के साथ भी बदसलूकी की गई. उनके बैग, पैसे तथा मोबाइल भी छीन लिए गए. शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि चार की संख्या में अपना मुंह बांधे आये अपराधियों ने बैंक का मुख्यगेट अंदर से बन्द कर दिया. पिस्टल का भय दिखा लगभग दो लाख रुपये लूट लिए. इस दौरान अपराधियों ने बैंककर्मियों के साथ मारपीट भी की.

बैंक में मौजूद दो महिला ग्राहकों से सात हजार रुपये व मोबाइल भी छीन लिए. इस दौरान बैंक परिसर में अपराधी आधे घंटे से अधिक समय तक लूटपाट करते रहे और किसी को भनक तक नहीं लगी. सबसे बड़ी बात यह है कि 'बंधन बैंक' मुख्य सड़क पर है. दोपहर में बैंक में लूटपाट होती रही और अपराधी आराम से वारदात को अंजाम देकर चलते बने. अपराधियों के भागने के बाद सूचना देने के उपरांत पुलिस पहुंची एवं जांच शुरू कर दी है.

Web Title: bihar Saran and Rohtas Robbery Uttar Gramin Bank six lakhs enter bandhak bank 2 lakh cash laptop and mobile

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे