बिहारः बालू माफियाओं से सांठगांठ, खनन विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति जब्त

By एस पी सिन्हा | Published: October 6, 2021 07:37 PM2021-10-06T19:37:08+5:302021-10-06T19:37:59+5:30

छापेमारी में आय से एक करोड़ 29 लाख 99 हजार 724 रुपये की अधिक संपत्ति का पता चला है, जो वास्तविक आय से 51 फीसदी अधिक है. 

Bihar sand mafia raids Assistant Director Mining Department Sanjay Kumar property worth crores seized | बिहारः बालू माफियाओं से सांठगांठ, खनन विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति जब्त

न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद बुधवार को छापेमारी की गई.

Highlightsमेडिकल शॉप और खेतान मार्केट में खुशी लहंगा स्टोर में एक साथ छापेमारी शुरू की.एसबीआई, एक्सिस एवं अन्य बैंकों में 16 बचत एवं एक चालू खाता मिला है. एक करोड़ 58 लाख 85 हजार 570 जमा है.

पटनाः बिहार में बालू माफियाओं से सांठगांठ और बालू के अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी है. आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने आज खनन विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की है, जिसमें उनके पास अकूत संपत्ति का पता चला है.

छापेमारी में आय से एक करोड़ 29 लाख 99 हजार 724 रुपये की अधिक संपत्ति का पता चला है जो वास्तविक आय से 51 फीसदी अधिक है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पटना में कदमकुआं थाना क्षेत्र के आर्य कुमार रोड स्थित उनके आलीशान मकान के अलावा एक मेडिकल शॉप और खेतान मार्केट में खुशी लहंगा स्टोर में एक साथ छापेमारी शुरू की.

संजय कुमार पर आरोप है कि उन्होंने आरोपों से घिरे और अवैध उत्खनन में लगे बालू माफियाओं से साथ सांठगांठ कर क्लीन चिट दी थी. जांच में नोएडा में दो फ्लैट, खेतान मार्केट पटना में दुकान का स्वामित्व इनके पास पाया गया है. जबकि सहायक निदेशक संजय कुमार और उनकी पत्नी के नाम से आईसीआईसी बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, एक्सिस एवं अन्य बैंकों में 16 बचत एवं एक चालू खाता मिला है.

जिसमें एक करोड़ 58 लाख 85 हजार 570 जमा है. इसके अलावा जीवन बीमा एवं अन्य में करीब 66 लाख 65 हजार निवेश किया गया है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने सहायक निदेशक के खिलाफ अपने ही थाने में आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज किया था. न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद बुधवार को छापेमारी की गई.

आर्थिक अपराध इकाई की टीम की इस छापेमारी में बिहार एसटीएफ भी शामिल थी. सूत्रों के अनुसार सहायक निदेशक ने अवैध रूप से जो अकूत संपत्ति बनाई है, उसके अहम सबूत आर्थिक अपराध इकाई की टीम को मिले हैं. फिलहाल देर शाम तक छापेमारी चलेगी और उसके बाद यह पता चल पाएगा कि धनकुबेर बने अधिकारी ने कितनी अकूत संपत्ति अर्जित की है.

छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिसका विश्लेषण किया जा रहा है. सहायक निदेशक संजय कुमार के बैंक खातों व लॉकर सील करने की कार्रवाई की जा रही है. यहां बता दें कि संजय कुमार खान एवं भूतत्व विभाग में सहायक निदेशक के पद पर तैनात थे. इन पर गैरकानूनी धंधे में बिचौलियों से सांठगांठ की बात प्रकाश में आई और आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने का सूचना मिली.

इन पर अवैध बालू उत्खनन एवं गैर कानूनी व्यापार संलिप्तता पाई गई. जिसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने जांच के बाद छापेमारी की है. उल्लेखनीय है कि है कि बालू माफिया से सांठगांठ रखने के चक्कर में दो एसपी समेत कई बडे़ अधिकारी कर्मचारी अबतक फंस चुके हैं. दो एसपी निलंबित हैं. उनकी सम्पति की जांच भी चल रही है. लगातार चल रही इस करवाई से भ्रष्ट अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

Web Title: Bihar sand mafia raids Assistant Director Mining Department Sanjay Kumar property worth crores seized

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे