बिहार: गोपालगंज में RJD नेता के मां-पिता व भाई की गोलीमार कर हत्या, बाहुबली JDU विधायक पप्पू पांडेय का भाई व भतीजा गिरफ्तार

By अनुराग आनंद | Published: May 26, 2020 05:03 AM2020-05-26T05:03:15+5:302020-05-26T05:03:15+5:30

इस घटना में RJD नेता के 70 वर्षीय वृद्ध पिता और 65 वर्षीय मां की मौके पर ही मौत हो गयी।

Bihar: RJD leader's mother-father and brother shot dead in Gopalganj, brother and nephew of JDU MLA Pappu Pandey arrested | बिहार: गोपालगंज में RJD नेता के मां-पिता व भाई की गोलीमार कर हत्या, बाहुबली JDU विधायक पप्पू पांडेय का भाई व भतीजा गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsजेपी चौधरी की मां और पिता को सिर में समीप से गोली मारी गयी है।आरोप है कि जिला परिषद अध्‍यक्ष मुकेश पाण्डेय ने भी गोली चलाई थी।

पटना: कोरोना महामारी के बीच बिहार के गोपालगंज से बेहद गंभीर मामला सामने आया है। दरअसल,  बिहार के गोपालगंज में RJD नेता के परिवार के चार सदस्यों को सरेआम गोलियों से भून दिया गया।

गोलीबारी की इस घटना में RJD नेता के 70 वर्षीय वृद्ध पिता और 65 वर्षीय मां की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक ने सोमवार की सुबह इलाज के दौरान गोरखपुर में दम तोड़ दिया।

एएनआई के मुताबिक, घटना जिले के हथुआ थाना इलाके के रुपनचक गांव की है। घायल राजद नेता का नाम जेपी चौधरी है, जो खुद को सामाजिक कार्यकर्ता भी बतातें हैं। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद एक को इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया। 

इस घटना से तीन दिनों पूर्व हथुआ पुलिस को ऐसी किसी घटना को लेकर पूर्व में ही सूचना दी गयी थी, लेकिन पुलिस सजग नहीं हुई. मृतकों में 70 वर्षीय महेश चौधरी, 65 वर्षीय संकेसिया देवी शामिल हैं, जबकि घायलों में जेपी चौधरी और उनके भाई शांतनु चौधरी शामिल थे। लेकिन, उनके भाई की मौत हो गई है।

घायल जेपी चौधरी के मुताबिक, वो स्थानीय जिला पार्षद क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। उन्‍होंने JDU के दबंग विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ़ पप्पू पाण्डेय, जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय और उनके पिता सतीश पाण्डेय पर मां और पिता की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। 

मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेपी चौधरी की मां और पिता को सिर में समीप से गोली मारी गयी है। उनकी हत्या के बाद उन्हें और भाई को गोली मारी गयी। आरोप है कि जिला परिषद अध्‍यक्ष मुकेश पाण्डेय ने भी गोली चलाई थी। बताया जाता है कि घटना के समय दो बाइक पर पांच अपराधी आये और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इस फायरिंग में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गए।

ग्रामीणों ने घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों की एक बाइक भी जब्त कर ली है। घटना के बाद सदर अस्पताल में लोगों का जमवाड़ा लग गया और लोगों का पुलिस के प्रति आक्रोश है। हथुआ थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की हथुआ के रुपनचक गांव में चार लोगो को गोली मारी गई है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

Web Title: Bihar: RJD leader's mother-father and brother shot dead in Gopalganj, brother and nephew of JDU MLA Pappu Pandey arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे