लड़कियों को बहला फुसलाकर बेच देते थे राजस्थान, गैंग के सदस्यों ने करवाई शादी और 150000 में बेचा, मानव तस्कर गिरोह के 5 सदस्य अरेस्ट

By एस पी सिन्हा | Updated: June 27, 2025 17:15 IST2025-06-27T17:14:29+5:302025-06-27T17:15:19+5:30

मैरिज हॉल से गायब नाबालिगों को रखने वाले मैरिज हॉल मालिक की संलिप्तता में उसे गिरफ्तार किया गया है।

bihar police rohtas Girls lured sold in Rajasthan gang members got married Rs 150,000, 5 members human trafficking gang arrested | लड़कियों को बहला फुसलाकर बेच देते थे राजस्थान, गैंग के सदस्यों ने करवाई शादी और 150000 में बेचा, मानव तस्कर गिरोह के 5 सदस्य अरेस्ट

file photo

Highlightsगुमशुदा की तलाश में वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक टीम गठित कर जांच शुरू हुआ।पटना पुलिस नाबालिग को ढूंढती हुई राजस्थान पहुंची। जहां से नाबालिग को बरामद किया गया। पुलिस ने कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक महिला भी जिसमें शामिल है।

पटनाःबिहार की राजधानी पटना की एक युवती के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद पटना पुलिस ने मानव तस्कर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, दानापुर थाना क्षेत्र से बीते दिनों लापता नाबालिग को राजस्थान से बरामद किया। जिसके बाद इस मानव तस्कर गिरोह का खुलासा हुआ। इस मामले का खुलासा करते हुए पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि दानापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की को रेलवे स्टेशन पर गैंग के सदस्यों ने बहला फुसलाकर रोहतास लेकर गए। जहां उसकी शादी गैंग के सदस्यों ने करवाई और उसे डेढ़ लाख रुपए में राजस्थान ले जाकर बेच दिया था। जिसका खुलासा तब हुआ जब गुमशुदा की तलाश में वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक टीम गठित कर जांच शुरू हुआ।

जिस दरम्यान पटना पुलिस नाबालिग को ढूंढती हुई राजस्थान पहुंची। जहां से नाबालिग को बरामद किया गया। साथ ही मध्य प्रदेश और राजस्थान की मानव तस्कर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक महिला भी जिसमें शामिल है। साथ ही मैरिज हॉल से गायब नाबालिगों को रखने वाले मैरिज हॉल मालिक की संलिप्तता में उसे गिरफ्तार किया गया है।

पटना के 10 नाबालिगों को इस गैंग ने बेचा है जो मानव व्यापार से जुड़ा है। कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि ये गैंग रेलवे स्टेशन पर सक्रिय रहते थे। अकेली नाबालिग को देख उसे टारगेट कर बहला फुसलाकर कर साथ ले जाते और उसे बाहर के राज्यों में बेच दिया करते थे। फिलहाल इस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है। गिरफ्तार लोगों से कई जानकारियां हासिल हुई हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में दो रोहतास और एक भोजपुर की महिला भी शामिल है। कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इन सभी ने मिलकर पटना की एक युवती को शादी के नाम पर राजस्थान के कारोबारी से डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया था। वह व्यापारी महिला को जब अपने साथ लेकर राजस्थान गया, तब वहां उसे उसने एक साजिश के तहत गलत धंधे में लगाने की कोशिश की।

लेकिन जैसे तैसे उसने अपनी जान बचाई और भागी-भागी पटना एसपी ऑफिस जा पहुंची। पटना पुलिस को सारे मामलों की जानकारी दी। आपबीती सुन पुलिस तक दंग रह गई। उसने बताया कि उसके पहचान के कुछ लोगों ने उसकी शादी तय कराई थी। उसे उन्हीं लोगों पर शक था, इसलिए उसने उनके, नाम पते सब पुलिस को दे दिए।

एसएसपी ने बताया कि पहले भी कई युवतियों को शादी का झांसा देकर इस गैंग ने बेच दिया है। यह गैंग गरीब लोगों की बेटियों को टारगेट करता है। उन्हें कम खर्च में अच्छे घर में शादी का वादा करता है और मेलजोल बढ़ाकर शादी की बात कहता है। शादी के एवज में दोनों पार्टियों से रुपए ले लेते हैं। उसके बाद युवती को बेच देते हैं। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।

Web Title: bihar police rohtas Girls lured sold in Rajasthan gang members got married Rs 150,000, 5 members human trafficking gang arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे