बिहार में बेखौफ अपराधियों ने राजधानी पटना में दिनदहाड़े लूट लिया 8 किलो सोना, मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

By एस पी सिन्हा | Published: June 3, 2022 09:12 PM2022-06-03T21:12:39+5:302022-06-03T21:12:39+5:30

अपराधियों ने राजधानी पटना के  गर्दनीबाग थाना इलाके के अनिसाबाद गोलंबर के समीप आईआईएफएल गोल्ड लोन कंपनी से 8 किलो सोना, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है, लूट कर फरार हो गए।

Bihar News worth Rs 5 crore 8 kg gold looted from Gold Company in Patna | बिहार में बेखौफ अपराधियों ने राजधानी पटना में दिनदहाड़े लूट लिया 8 किलो सोना, मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

बिहार में बेखौफ अपराधियों ने राजधानी पटना में दिनदहाड़े लूट लिया 8 किलो सोना, मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

Highlightsफाइनेंस कंपनी के ऑफिस से 8 किलो सोने की लूटलूटे गए सोने की कीमत 4 से 5 करोड़ के बीच बताई जा रही हैलुटेरों के पकड़ने के लिए पुलिस ने पटना के कई इलाकों में की छापेमारी

पटना: बिहार में लूट की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने राजधानी पटना के  गर्दनीबाग थाना इलाके के अनिसाबाद गोलंबर के समीप आईआईएफएल गोल्ड लोन कंपनी से 8 किलो सोना, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है, लूट कर फरार हो गए।

इस तरह से पटना में पुलिस की तमाम चौकसी की पोल खोलते हुए अपराधी आराम से गोल्ड लोन कंपनी के दफ्तर में घुसे और हथियार के बल पर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद आराम से फरार हो गए। हर बार की भांति इस बार भी पुलिस खानापूर्ति करने पहुंची। बताया जा रहा है कि 4 की संख्या में आए अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से 8 किलो सोने की लूट की है। 

लूटे गए सोने की कीमत 4 से 5 करोड़ के बीच बताई जा रही है। पटना में करोड़ों की लूट की घटना से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। घटना के बारे में पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्‍लों ने बताया कि फाइनेंस कंपनी गोल्‍ड लोन देती है। लूटकांड मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि लुटेरों को पकड़ने के लिए पटना के कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि एक गार्ड के भरोसे गोल्ड लोन कंपनी की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी। गार्ड के पास आर्म्स भी नहीं था। दो अपराधी गोल्ड लोन लेने के नाम पर अंदर दाखिल हुए थे। उसके बाद फिर दो और अपराधी आ गए। एक बदमाश ने गार्ड की पिटाई कर दी और उसे अंदर ले गए। अंदर जाने के बाद चारों अपराधी मैनेजर सहित चार कर्मचारी और एक महिला ग्राहक को बंधक बना लिए और करीब 20 मिनट तक लूटपाट करते रहे। 

घटना करीब चार बजे की बताई जा रही है। यहां उल्लेखनीय है कि इससे पहले राजधानी पटना गर्दनीबाग में आभूषण दुकान में लूट की घटना हुई है। दिनदहाडे लाखों के जेवरात लूटकर लुटेरे फरार हो गए। 5 की संख्या में आए अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर महालक्ष्मी ज्वेलर्स से कीमती आभूषण लूट लिए। अपराधियों ने जिस वक्त दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया, उस वक्‍त दुकान मालिक वहां अकेले थे। 

गर्दनीबाग पुलिस कॉलोनी की यह घटना बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। दरअसल, आभूषण कारोबारी इन दिनों अपराधियों के निशाने पर है। कल यानि गुरुवार को वैशाली के महुआ बाजार के पातेपुर रोड स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में भीषण लूटपाट हुई थी। जहां हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े दो करोड़ से अधिक मूल्य के गहने लूटकर फरार हो गए थे।

Web Title: Bihar News worth Rs 5 crore 8 kg gold looted from Gold Company in Patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे