बिहार में फिर पनपने लगा है अपहरण उद्योग! फिरौती के लिए अपराधियों ने किया पिता-पुत्र को किडनैप
By एस पी सिन्हा | Updated: June 11, 2023 15:11 IST2023-06-11T15:10:40+5:302023-06-11T15:11:38+5:30
बिहार के औरंगाबाद जिले में पिता-पुत्र के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पिता-पुत्र बारुण थाना क्षेत्र के हेतमपुर सिरिस के निवासी हैं। शनिवार की शाम दोनों डेहरी में अपनी मोटर पार्टस की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान इनका अपहरण किया गया।

बिहार में फिर पनपने लगा है अपहरण उद्योग! फिरौती के लिए अपराधियों ने किया पिता-पुत्र को किडनैप
पटना: बिहार में क्या एक बार फिर से अपहरण उद्योग पनपने लगा है? दरअसल राज्य में फिरौती के लिए अपहरण की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है। इसी कडी में औरंगाबाद जिले में पिता-पुत्र के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया गया कि जिले के बारुण थाना क्षेत्र के जीटी रोड सोन नदी के गैमन पुल के पास से शनिवार शाम मो. अख्तर और इनके पुत्र का अपहरण कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र बारुण थाना क्षेत्र के हेतमपुर सिरिस के निवासी हैं। शनिवार की शाम दोनों डेहरी में अपनी मोटर पार्टस की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अपराधियों ने फिरौती के लिए बाप-बेटे का अपहरण कर लिया। अपराधियों की तरफ से तीन करोड़ रुपए की फिरौती मांगने की बात कही जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि अपहृत मो. अख्तर के परिजनों से अपराधियों ने तीन करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। अगवा बाप-बेटे की बाइक को बरामद किया गया है। घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है।
ग्रामीणों ने बताया कि गेमन पुल से बाइक को बरामद किया गया है। औरंगाबाद एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम का कहना है कि डेहरी (रोहतास) थाना क्षेत्र में अपहरण किया गया है। प्राथमिकी डेहरी थाना में ही हुई है।