बिहार: बहन को ससुराल छोड़ने गए भाई को जीजा ने उतारा मौत के घाट, दहेज में मांगी थी बुलेट गाड़ी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 22, 2018 03:54 PM2018-09-22T15:54:41+5:302018-09-22T15:54:41+5:30

घटना वैशाली जिला के महनार थाना क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत में घटी है, जहां तीज पर्व मनाने के बाद अपनी बहन को ससुराल पहुंचाने गए युवक अमित कुमार को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया।

Bihar Mob lynching dowry case:Brother-In-law wife brother murder Bullet sought in dowry | बिहार: बहन को ससुराल छोड़ने गए भाई को जीजा ने उतारा मौत के घाट, दहेज में मांगी थी बुलेट गाड़ी

बिहार: बहन को ससुराल छोड़ने गए भाई को जीजा ने उतारा मौत के घाट, दहेज में मांगी थी बुलेट गाड़ी

पटना,22 सितंबर: बिहार में मॉब लींचिंग की घटनाएं थमने का नाम हीं नही ले रही हैं। ताजा मामला सूबे के समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी थाने के चकरमन गांव के अमित कुमार को वैशाली जिले के महनार थाने के नारायणपुर डेढ़पुरा गांव में पीट-पीटकर मार दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। 

घटना वैशाली जिला के महनार थाना क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत में घटी है, जहां तीज पर्व मनाने के बाद अपनी बहन को ससुराल पहुंचाने गए युवक अमित कुमार को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया, इसके बाद देर रात इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि 12 सितंबर को रेखा कुमारी अपने मायके पटोरी थाना अंतर्गत शाहपुर उंडी आई हुई थी, जहां से गुरुवार को रेखा अपने भाई के साथ ससुराल गई। 

जैसे ही वह ससुराल पहुंची कि उसके पति सतीश कुमार और ससुर शंकर राय के द्वारा के द्वारा गाली-गलौज शुरू कर दी गई। देखते ही देखते उन लोगों ने अमित की पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने के लिए जब उसकी बहन रेखा गई तो उसके साथ भी उन लोगों ने मारपीट की। इस दौरान अमित गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 

मृतक के पिता ने बताया कि उसकी बेटी रेखा की ससुराल वालों के द्वारा दहेज में बुलेट गाड़ी की मांग की जा रही थी। दहेज देने में वह असमर्थ थे जिसके कारण इस तरह के वारदात को अंजाम दिया गया है। जख्मी युवक को परिजनों ने समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। 

इस संबंध में मृतक के पिता उमेश राय ने पुलिस को दिये बयान में अपनी पुत्री के ससुराल वालों पर अमित की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पटोरी थाने की पुलिस मृतक के पिता का बयान दर्ज कर प्राथमिकी के लिए महनार थाना को भेज दिया है।

Web Title: Bihar Mob lynching dowry case:Brother-In-law wife brother murder Bullet sought in dowry

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे