बिहारः अररिया जिले में 40 साल के व्यक्ति की चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या, मारने वाले ही लेकर पहुंचे अस्पताल, 18 के खिलाफ मामला दर्ज

By एस पी सिन्हा | Published: June 28, 2021 08:00 PM2021-06-28T20:00:00+5:302021-06-28T20:02:29+5:30

बिहार के अररिया जिले में कुछ लोगों ने एक 40 वर्षीय व्यक्ति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोप है कि वह चोरी करने के बाद रंगे हांथ पकड़ में आया था।

Bihar: man was beaten to death on charges of theft in Araria district, only the killers reached the hospital, case registered against 18 | बिहारः अररिया जिले में 40 साल के व्यक्ति की चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या, मारने वाले ही लेकर पहुंचे अस्पताल, 18 के खिलाफ मामला दर्ज

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsचोरी के आरोप में पीट-पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। घटना बिहार के जोकीहाट थाना क्षेत्र के चकई गांव की है। मृतक के पिता ने 18 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। 

पटनाः बिहार के अररिया जिले में कुछ लोगों ने एक 40 वर्षीय व्यक्ति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोप है कि वह चोरी करने के बाद रंगे हांथ पकड़ में आया था। घटना जोकीहाट थाना क्षेत्र के चकई गांव की बताई जाती है। पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 

आरोप है कि चकई गांव में देर रात डोमर यादव के घर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद इस्माइल भाग रहा था। इसी क्रम में घर के लोगों की नींद टूटी गई और शोरगुल करने पर ग्रामीणों ने भागते हुए चोरी के आरोपी इस्माइल को पकड़ लिया। इसके बाद खंबे से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की गई। पिटाई से घायल इस्माइल को जोकीहाट के पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गई।

इसी दौरान अस्पताल में भर्ती कराने आया युवक इस्माइल को छोड़कर भाग गया। गांव के चौकीदार प्रदीप ततमा ने बताया कि पीटने वालों ने ही घायल अवस्था मे युवक को पीएचसी में भर्ती कराया। इस मामले में बलवा गांव टपरा टोला के निवासी एवं मृतक के पिता शोएब ने 18 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी गांव से फरार बताए जाते हैं। मृतक इस्माइल के पिता शोएब ने जोकीहाट थाना में आवेदन देकर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

आवेदन में उन्होंने लिखा है कि काफी देर तक घर नहीं लौटने पर ग्रामीणों के साथ यादव टोला पहुंचा। जहां उन्होंने खंबे में बांधकर पुत्र की पिटाई किये जाने का आरोप लगाया। उनके द्वारा मना करने पर उन्होंने पिटाई कर रहे ग्रामीणों की ओर से भी उन्हें जान से मार देने की धमकी दी। शोएब के पिता का कहना है कि गांव में सड़क बनाने को लेकर पूर्व से विवाद था और उसी विवाद में चोरी का झूठा आरोप लगाकर उनके पुत्र की पिटाई कर जान ले ली। मृतक के पिता का कहना है कि शोएब दूध लेने गांव गया था। 

इस संबंध में जोकीहाट के थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच में जुटी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि मृतक चोरी करने के लिए गया था और इसी क्रम में भीड़ ने उसे पकड़ कर पिटाई कर दी। पिटाई से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक इस्माइल का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है और चोरी के आरोप में जेल भी जा चुका है। पुलिस की ओर से जांच करने और कानून को हाथ मे लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Web Title: Bihar: man was beaten to death on charges of theft in Araria district, only the killers reached the hospital, case registered against 18

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे