बिहार में शराबबंदी कानूनः ताबूत में शव की जगह ढो रहे हैं शराब, आये दिन पकड़े जा रहे हैं तस्कर

By एस पी सिन्हा | Published: March 27, 2023 03:55 PM2023-03-27T15:55:41+5:302023-03-27T15:56:27+5:30

बिहारः एम्बुलेंस में लदे ताबूत को खोला गया तो सभी लोग चौंक पड़े। ताबूत में लाश की जगह शराब की बोतलें सजा कर रखी थीं।

bihar Liquor Prohibition Law dead body coffin smugglers caught every day Liquor is being carried instead police | बिहार में शराबबंदी कानूनः ताबूत में शव की जगह ढो रहे हैं शराब, आये दिन पकड़े जा रहे हैं तस्कर

झारखंड के दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Highlightsताबूत में 240 बोतल विदेशी शराब रखी थी। मद्य निषेध की टीम ने एंबुलेंस समेत शराब को जब्त कर लिया है।झारखंड के दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पटनाः बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून होने के बावजूद शराब माफिया नित नए- नए तरीके अपना कर शराब का कारोबार कर हैं। इन माफियों का शराब कारोबार के लिए अपनाए जा रहे तरीके से शासन- प्रशासन के लोग हैरान हो जा रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला राज्य के गया जिले से सामने आया है, जहां शराब माफिया एंबुलेंस में ताबूत के अंदर शराब की खेप रख कर ला रहे थे।

एंबुलेंस में रखे गए ताबूत को जब उत्पाद टीम ने खोला तो सबके होश उड़ गए। प्राप्त जानकारी अनुसार गया में मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब की बड़ी खेप बिहार लाया जा रहा है। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए मद्य निषेध विभाग ने अलग- अलग टीम बनाकर सभी चेक पोस्ट पर पदाधिकारियों को तैनात कर दिया गया।

इसी क्रम में एक चेक पोस्ट पर झारखंड की ओर से आर रहे एंबुलेंस को टीम ने रोका। एंबूलेंस में मौजुद लोगों ने बताया कि गाड़ी में डेड बॉडी रखी हुई है। चूंकि मद्य निषेध टीम को झारखंड से आ रही एम्बुलेंस पर शक था और उनका शक और गहरा गया जब उन्होंने गाड़ी में लदे ताबूत की चौड़ाई को देखा।

शक के अधर पर जब एम्बुलेंस में लदे ताबूत को खोला गया तो वहां मौजूद सभी लोग चौंक पड़े। ताबूत में लाश की जगह शराब की बोतलें सजा कर रखी थीं। ताबूत में  240 बोतल विदेशी शराब रखी थी। मद्य निषेध की टीम ने एंबुलेंस समेत शराब को जब्त कर लिया है। साथ ही झारखंड के दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में पता चला कि शराब की खेप रांची से मुजफ्फरपुर जा रही थी। चेक पोस्ट पर तैनात मद्य निषेध इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि देर रात डोभी थाना क्षेत्र के धीरजा पुल के पास शक के आधार पर एम्बुलेंस को रोका गया था। जिसमें ताबूत रखी हुई थी।

ताबूत की चौड़ाई देख कर टीम को शक हुआ। जब चालक और साथ बैठे एक युवक को ताबूत खोलने के लिए कहा तो बोला कि इसमें शव है। तस्करों ने अपनी बात को साबित करने के लिए रोते-बिलखते परिजनों से भी बात कराई। लेकिन जब ताबूत खोला है तो शव के जगह बोतलें थी।

Web Title: bihar Liquor Prohibition Law dead body coffin smugglers caught every day Liquor is being carried instead police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे