बिहार में क्या फिर शुरू हुआ अपहरण का खेल? डॉक्टर के बाद मोबाइल कंपनी का मैनेजर लापता, व्हाट्सएप कर 2 दिनों में 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी

By एस पी सिन्हा | Updated: March 7, 2023 16:01 IST2023-03-07T16:00:27+5:302023-03-07T16:01:15+5:30

बिहारः कंपनी के एग्जक्यूटिव मैनेजर सौरभ सुमन पटना जंक्शन से रहस्यमय तरीके से लापता हो गए हैं। मोबाइल से ही व्हाट्सएप मैसेज कर 2 दिनों में 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है।

bihar kidnapp started again doctor manager mobile company went missing demanded ransom Rs 25 lakh in 2 days by doing WhatsApp | बिहार में क्या फिर शुरू हुआ अपहरण का खेल? डॉक्टर के बाद मोबाइल कंपनी का मैनेजर लापता, व्हाट्सएप कर 2 दिनों में 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी

पुलिस अपहरण के बजाए गुमशुदगी बता रही है।

Highlightsपुलिस अपहरण के बजाए गुमशुदगी बता रही है।पटना जंक्शन रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। 4 मार्च को बैठक करके रात में ट्रेन पकड़ने पटना जंक्शन पहुंचे।

पटनाःबिहार में एकबार फिर से दहशत का माहौल कायम होता जा रहा है। चार दिन से राजधानी पटना से गायब डाक्टर संजय कुमार का अभी पता भी पुलिस नही लगा पाई है, इसबीच अब एक नामी मोबाइल कंपनी के एग्जक्यूटिव मैनेजर सौरभ सुमन पटना जंक्शन से रहस्यमय तरीके से लापता हो गए हैं।

पिछले तीन दिनों से उनका कुछ भी पता नहीं चल रहा है। परिवार का दावा है कि सौरभ सुमन का अपहरण कर लिया गया है। उनके मोबाइल से ही व्हाट्सएप मैसेज कर 2 दिनों में 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। हालांकि, पुलिस इसे अपहरण के बजाए गुमशुदगी बता रही है।

जबकि अपहरकर्ताओं के द्वारा मोबाइल पर मैसेज भेजकर अधिकारी के परिजनों से बड़ी फिरौती मांगे जाने की बात बताई जा रही है। रुपए भी किसी और के नहीं, बल्कि सौरभ सुमन के ही बैंक अकाउंट में भेजने को कहा गया है। परिवार को कहा गया है कि आपने ऐसा नहीं किया तो बेटे से हमेशा के लिए हाथ धो बैठने की धमकी उन्हें मिली है।

इस मामले में सोमवार को पटना जंक्शन रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। अब राजकीय रेल पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। सौरभ भागलपुर में ही नामी मोबाइल कंपनी के एग्जीक्यूटिव मैनेजर हैं। 3 मार्च को वो भागलपुर से पटना के लिए निकले थे। 4 मार्च को बैठक करके रात में ट्रेन पकड़ने पटना जंक्शन पहुंचे।

रात में करीब 9:30 बजे उन्होंने स्टेशन से ही अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात की। बातचीत 20 मिनट तक हुई और अगली सुबह 5 मार्च को घर पहुंचने की बात कही लेकिन अब तक वो घर नहीं पहुंचे। इसके बाद से ही उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिल रहा है। वहीं, रंगदारी के रूप में 25 लाख रुपया मांगा गया है और रुपये नहीं देने पर शरीर का सारा अंग निकालकर बेच देने की बात कही गई है।

फोन पर ये भी कहा गया कि तुम्हारे हाथ में 2 दिन ही है। दो दिन के बाद कहानी खत्म। इस मैसेज पर मां ने व्हाट्सएप पर जवाब दिया कि हमको कैसे पता कि मेरा बेटा आपके पास है। हमको एक बार मेरे बेटे से बात करवाइए। पैसे का इंतजाम हम कर देंग। फिर सुमन का मोबाइल से भी एक मैसेज गया।

Web Title: bihar kidnapp started again doctor manager mobile company went missing demanded ransom Rs 25 lakh in 2 days by doing WhatsApp

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे