बिहार में होली के दौरान जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत, कई जिलों में हड़कंप

By एस पी सिन्हा | Published: March 31, 2021 08:21 PM2021-03-31T20:21:20+5:302021-03-31T20:22:29+5:30

बिहार के नवादा, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज के बाद अब रोहतास जिले में भी जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है.

Bihar Holi 15 people killed drinking poisonous liquor stir in many districts cm nitish kumar | बिहार में होली के दौरान जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत, कई जिलों में हड़कंप

तबीयत बिगड़ी तो कोचस के एक निजी क्लीनिक में ले गए, जहां डॉक्टर भी दोनों को नहीं बचा पाए.

Highlightsमृतक के परिजनों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से इन लोगों की जान गई है. चवरी गांव के रहने वाले मृतक राम अवतार राम की पत्नी लखपातो देवी का कहना है कि उसके पति शराब पिए थे.शराब पीने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल ले गए, जहां राम अवतार ने दम तोड़ दिया.

पटनाः बिहार में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब के सेवन से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

राज्य के नवादा, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज के बाद अब रोहतास जिले में भी जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है. जिले के कोचस थाना के चवरी गांव में संदिग्ध अवस्था में 5 लोगों की मौत की खबर है. मृतक के परिजनों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से इन लोगों की जान गई है. इन सभी ने होली के अवसर पर शराब का सेवन किया था. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान राम अवतार राम, मनोज राम, विनोद चौहान, राजेश चौहान और सतीश कुमार सिंह के रूप में की गई है. परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब पीने से उनकी मौत हुई है. वहीं दूसरी ओर प्रशासन इस पूरे मामले पर खामोश है. चवरी गांव के रहने वाले मृतक राम अवतार राम की पत्नी लखपातो देवी का कहना है कि उसके पति शराब पिए थे.

शराब पीने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल ले गए, जहां राम अवतार ने दम तोड़ दिया. मृतक मनोज राम और विनोद चौहान के परिजनों का भी यही कहना है कि दोनों ने होली के दिन शराब पी थी. बाद में तबीयत बिगड़ी तो कोचस के एक निजी क्लीनिक में ले गए, जहां डॉक्टर भी दोनों को नहीं बचा पाए.

मनोज की पत्नी लाली देवी और विनोद चौहान की भाभी मीना देवी ने दोनों के शराब किए जाने की बात स्वीकार की है. वहीं, कंजर गांव के रहने वाले मृतक राजेश चौहान के परिजन चंदन चौहान का आरोप है कि राजेश गांव में ही कहीं से शराब पीकर आया और अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई फिर उसकी मौत हो गई.

करगहर थाना क्षेत्र के रामपुर के रहने वाले गिरिजा शंकर सिंह के बेटे सतीश कुमार सिंह की भी संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. यहां उल्लेखनीय है कि इसके पहले राज्य के नवादा में 6, बेगूसराय में 2, मुजफ्फरपुर में एक और गोपालगंज जिले में एक व्यक्ति की मौत जहरीली शराब पीने से होने की बात आई थी. मृतकों के परिजनों का आरोप है कि मरने से पहले इनलोगों ने शराब का सेवन किया था, जिसके कारण इनकी मौत हुई है.

Web Title: Bihar Holi 15 people killed drinking poisonous liquor stir in many districts cm nitish kumar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे