Bus Accident Bihar: चलती बस में धड़ से अलग हुआ महिला का सिर

By धीरज मिश्रा | Published: June 13, 2024 02:08 PM2024-06-13T14:08:35+5:302024-06-13T14:32:25+5:30

Bus Accident Bihar: अक्सर देखने को मिलता है कि बस में सफर करने के दौरान गर्मी और उमस के कारण लोगों को उल्टी आने लगती है।

Bihar Gaya Bus Accident woman Spot Death | Bus Accident Bihar: चलती बस में धड़ से अलग हुआ महिला का सिर

Photo credit twitter

Highlightsउल्टी करने के लिए महिला ने निकाला सिर, हुआ हादसा भारी वाहन के चपेट में आई महिला पुलिस ने पोस्टमार्टम कर महिला का शव परिजनों को सौंपा

Bus Accident Bihar: अक्सर देखने को मिलता है कि बस में सफर करने के दौरान गर्मी और उमस के कारण लोगों को उल्टी आने लगती है। कई बार देखने में मिलता है कि लोग बस की खिड़की से जान जोखिम में डालकर उल्टी करने लगते हैं। कई बार हादसा होते-होते रह जाता है। लेकिन, फिर भी लोग  जान जोखिम में डालकर उल्टी करने से गुरेज नहीं करते हैं। ताजा मामला बिहार के गया से आया है।

यहां पर एक महिला का सिर उसके धड़ से अलग हो गया। महिला बस में सफर कर रही थी। इस दौरान उसे उल्टी आई। उल्टी करने के लिए जैसे ही उसने अपना सिर खिड़की से बाहर निकाला तो उसका सिर दूसरी तरफ से आ रहे भारी वाहन से टकरा गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार की दोपहर पंचानपुर चौक के पास घटी।

खबरों के अनुसार, मृतक महिला की पहचान अरवल जिले के ओझा बिगहा निवासी रामरूप महतो की 48 वर्षीय पत्नी सुमिन्ता देवी के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि महिला इलाज के लिए अपनी बहन और उसके बेटे के साथ अस्पताल जा रही थी। लेकिन इसी बीच यह दर्दनाक घटना हो गई। 

यात्रियों ने मचाया हल्ला

खबरों के अनुसार, मृतिका सुमिन्ता देवी इलाज के लिए गया के अस्पताल जा रही थी। वह गोह से गया जाने वाली बस में अपने परिजनों के साथ बैठी थी। इस दौरान जबबस पंचानपुर बाजार पहुंची तो उसे बोमेटिंग आई। महिला ने खिड़की के बाहर सिर निकाल दिया। उसे इस दौरान अहसास नहीं रहा कि दूसरी ओर से भारी वाहन आ रहा है।

इसी बीच महिला का सिर भारी वाहन से टकरा गया। खून से महिला का शरीर लथपथ हो गया। इधर, यात्रियों ने हल्ला मचाया, बस को रोका गया, यात्री नीचे उतरे, जैसे तैसे महिला को अस्पातल ले जाने के लिए चीख पुकार होने लगी। लेकिन, इस हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई थी। जैसे तैसे शव को नीचे उतारा गया, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।

Web Title: Bihar Gaya Bus Accident woman Spot Death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे