Bihar: पूर्णिया में एक साल से चल रहा था फर्जी थाना, प्रशासन को नहीं लगी भनक ,लाखों की ठगी को दिया अंजाम

By एस पी सिन्हा | Updated: June 9, 2025 13:50 IST2025-06-09T13:49:57+5:302025-06-09T13:50:22+5:30

Bihar Crime: कुछ लोगों से मेला और अन्य जगहों पर ड्यूटी भी करवाई गई, लेकिन जब लोगों को पता चला कि यह सब फर्जीवाड़ा है

Bihar fake police station was running in Purnia fraud of lakhs was committed | Bihar: पूर्णिया में एक साल से चल रहा था फर्जी थाना, प्रशासन को नहीं लगी भनक ,लाखों की ठगी को दिया अंजाम

Bihar: पूर्णिया में एक साल से चल रहा था फर्जी थाना, प्रशासन को नहीं लगी भनक ,लाखों की ठगी को दिया अंजाम

Bihar Crime: बिहार में पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र के मोहनी गांव में पिछले एक साल से फर्जी थाना संचालित हो रहा था। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि यह फर्जी थाना एक साल तक चलता रहा, लेकिन स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। वहीं, इस फर्जी थाने के जरिए मुख्य आरोपी राहुल कुमार साह ने ग्रामीण युवाओं को नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की।

उन्हें खाकी वर्दी भी पहना दी गई। फर्जी गश्ती दल बनाकर काम भी उनसे करवाया गया। वाहन चालकों को फर्जी चालान की रसीद देकर उनसे उगाही भी की गई। इस खेल पर से पर्दा तब उठा जब ठगी के शिकार लोग थाने पहुंच गए। 

बताया जा रहा है कि कस्बा निवासी राहुल कुमार साह ने मोहिनी के बतौना में फर्जी कैंप भी खोल रखा था, जहां वह वर्दी पहन कर बैठता था और लोगों को झांसा देकर ग्राम रक्षा दल और चौकीदार की भर्ती के लिए रुपये वसूलता रहा। करीब 500 से अधिक लोग इसका शिकार बने।

वाहन चालकों को फर्जी रसीद देकर चालान के नाम पर पैसे भी वसूले। अगर एक हजार की वसूली होती थी तो तैनात फर्जी रक्षा दल को दो सौ रुपए मिलते थे। शेष 800 रुपए राहुल अपने पास रख लेता था। इसका खुलासा कुछ दिनों पहले तब हुआ जब ठगी का शिकार बने कई पीड़ित शिकायत लेकर सामने आए। कई लोगों ने इस बाबत कस्बा थाना में आवेदन देकर राहुल कुमार शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

मामला उजागर होने के बाद राहुल फरार हो गया है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं अब स्थानीय प्रशासन की अनदेखी और संदिग्ध भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। पीड़ित कस्वा निवासी संजीव कुमार, डगरवा के कोहला गांव निवासी नरेश कुमार राय और लड़की बबीता ने कहा कि राहुल कुमार राय ने उन लोगों को झांसा देकर ठगी की गई है।

किसी से 10000 तो किसी से 15000 तो किसी से ढाई हजार रुपया लेकर ग्राम रक्षा दल में बहाली करने को लेकर धोखा दिया। उन लोगों से भी उसने पैसा लिया और इसके बाद वर्दी भी सिलवाई, कार्ड भी बना कर दिया। कुछ लोगों से मेला और अन्य जगहों पर ड्यूटी भी करवाई गई, लेकिन जब लोगों को पता चला कि यह सब फर्जीवाड़ा है और वह ठगी का शिकार हो गए हैं। इसके बाद लोगों ने राहुल कुमार साह को खोजना शुरू किया। लेकिन राहुल साह लोगों से लाखों रुपया ठग कर फरार हो गया है। 

इस पूरे मामले पर पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय कुमार शर्मा ने बताया कि कसबा थाने में पीड़ित युवक-युवतियों ने लिखित आवेदन दिया है। इसमें ग्राम रक्षा दल और  चौकीदार की नौकरी के नाम पर राहुल कुमार के द्वारा ठगी की बात कही गई है। राहुल कुमार साह सहित अन्य पर कसबा थाना कांड संख्या 153/25 मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मामला सामने आने के बाद पुलिस ने राहुल कुमार साह की गिरफ्तारी के लिए कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। राहुल के परिवार को दो दिन का अल्टीमेटम दिया गया है कि वह थाने में हाजिर हो, अन्यथा कुर्की की कार्रवाई होगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह के अन्य सहयोगी कौन हैं और इसका मुख्य सरगना कौन है?

Web Title: Bihar fake police station was running in Purnia fraud of lakhs was committed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे