धनकुबेर निकला बीडीओ संजीत कुमार, करोड़ों की काली कमाई, अधिकारी के पास आय से 96 प्रतिशत अधिक संपत्ति

By एस पी सिन्हा | Published: February 1, 2022 08:20 PM2022-02-01T20:20:54+5:302022-02-01T20:22:00+5:30

जुलाई 2020 में बेगूसराय के गढ़पुरा प्रखंड से स्थानांतरित होकर बाजपट्टी में पदस्थापित हुए बीडीओ संजीत कुमार ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आय के ज्ञात एवं वैध स्रोतों से काफी अधिक परिसंपत्तियां अर्जित की है.

Bihar Dhankuber BDO Sanjit Kumar black earning crores rupee 96 percent more assets officer's income | धनकुबेर निकला बीडीओ संजीत कुमार, करोड़ों की काली कमाई, अधिकारी के पास आय से 96 प्रतिशत अधिक संपत्ति

संजीत कुमार के खिलाफ आय से 96 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित करने को लेकर 31 जनवरी को केस दर्ज किया गया था.

Highlightsएक करोड़ 26 लाख 75 हज़ार 368 रुपे की चल अचल संपत्ति अर्जित की है.सीतामढ़ी में बाजपट्टी स्थित प्रखंड कार्यालय पर एक साथ छापेमारी की गई.अधिकारी के पास आय से 96 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली है. 

पटनाः बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कारवाई जारी है. अब सीतामढ़ी जिले में तैनात बीडीओ संजीत कुमार के यहां आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की टीम ने आज छापा मारकर करोड़ों की काली कमाई का राज खोला है. बीडीओ अकूत संपत्ति का मालिक निकला.

 

इस अधिकारी के पास आय से 96 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली है. ईओयू से मिली जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी के प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार के खिलाफ आय से 96 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित करने को लेकर 31 जनवरी को केस दर्ज किया गया था. जांच में यह पता चला है कि संजीत कुमार द्वारा एक करोड़ 26 लाख 75 हज़ार 368 रुपे की चल अचल संपत्ति अर्जित की है.

ईओयू को सूचना प्राप्त हुई थी कि जुलाई 2020 में बेगूसराय के गढ़पुरा प्रखंड से स्थानांतरित होकर बाजपट्टी में पदस्थापित हुए बीडीओ संजीत कुमार ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आय के ज्ञात एवं वैध स्रोतों से काफी अधिक परिसंपत्तियां अर्जित की है.

ईओयू के डीएसपी रजनीश कुमार के नेतृत्व में संजीत कुमार के पटना के धनरुआ में मनोरी ग्राम स्थित पैतृक आवास के अलावा पटना में ही गोपालपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लाह चक में बने भव्य और आलीशान निजी मकान समेत सीतामढ़ी में बाजपट्टी स्थित प्रखंड कार्यालय पर एक साथ छापेमारी की गई.

Web Title: Bihar Dhankuber BDO Sanjit Kumar black earning crores rupee 96 percent more assets officer's income

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे