उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर में जहरीली शराब से तीन लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर, कई लोगों की आंख की रोशनी गई

By एस पी सिन्हा | Published: August 28, 2022 04:37 PM2022-08-28T16:37:14+5:302022-08-28T16:38:51+5:30

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र वैशाली जिले के राघोपुर के वीरपुर में जहरीली शराब से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

Bihar Deputy Cm Tejashwi Yadav constituency Raghopur alcohol three people died two are in critical condition | उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर में जहरीली शराब से तीन लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर, कई लोगों की आंख की रोशनी गई

अधिकारियों का कहना है कि पोस्‍टमार्टम के बाद ही युवकों की मौत का कारण पता चल सकेगा।

Highlightsपटना के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां 3 की मौत हो गई।मृतकों के परिजनों ने जहरीली शराब पीने और शराब से मौत की बात बताई है।वीरपुर पंचायत निवासी रामा महतो एवं रामप्रवेश महतो के तौर पर की गई है।

पटनाःबिहार में शराबबंदी कानून फेल होता दिखने लगा है। राज्य में जहरीली शराब से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। इसी कड़ी में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्वाचन क्षेत्र वैशाली जिले के राघोपुर के वीरपुर में जहरीली शराब से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि कई लोगों ने मिलकर एक साथ शराब पी थी। शराब पीने के बाद उनकी हालत बिगड़नी शुरू हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें कई लोगों की आंख की रोशनी भी चली गई है और उनकी हालत बिगड़ती जा रही है। घटना के बाद आनन-फानन में सभी लोगों को पटना के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां 3 की मौत हो गई।

दो की हालत नाजुक है, जिनका इलाज चल रहा है। मृतकों के परिजनों ने जहरीली शराब पीने और शराब से मौत की बात बताई है। मृतकों की पहचान वीरपुर पंचायत निवासी रामा महतो एवं रामप्रवेश महतो के तौर पर की गई है। इसी गांव के जंगली महतो की मौत शनिवार को हो गई थी। बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्‍यों ने आनन-फानन में जंगली महतो का शव जला दिया।

इधर, संदिग्‍ध हालात में एक ही गांव के कई लोगों की मौत की सूचना के बाद पुलिस अफसर भागे-भागे पहुंचे। स्थानीय पुलिस ने रामा महतो एवं रामप्रवेश महतो का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। वही स्थानीय पवन महतो, प्रीत महतो एवं राघोपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर पंचायत के वाहिदपुर निवासी संजीत महतो का इलाज चल रहा है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांक‍ि, प्रशासन की ओर से अभी तक मौत को लेकर कोई स्‍पष्‍ट वजह नहीं बताई गई है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्‍टमार्टम के बाद ही युवकों की मौत का कारण पता चल सकेगा।

Web Title: Bihar Deputy Cm Tejashwi Yadav constituency Raghopur alcohol three people died two are in critical condition

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे