लाइव न्यूज़ :

बिहार: बेखौफ अपराधियों ने सहरसा में यामहा शो रूम के मालिक और मिस्त्री को मारी गोली, सुशांत सिंह राजपूत के हैं संबंधी

By एस पी सिन्हा | Updated: January 30, 2021 16:01 IST

पीड़ित शोरूम मालिक के भाई अनुज कुमार सिंह उर्फ चुन्नु ने पुलिस से मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. वहीँ घटना की सूचना के बाद निजी नर्सिंग होम पहुंचे सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार की मानें तो घटना बैजनाथपुर शिविर क्षेत्र की बताई जा रही है.

Open in App
ठळक मुद्देअपराधियों ने शोरुम के मालिक को क्यों गोली मारी है अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.घटना बैजनाथपुर शिविर क्षेत्र की बताई जा रही है. इस घटना में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

पटना: बिहार में अपराधी बेखौफ होकर गंभीर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में अपराधियों ने सहरसा जिले में आज दिनदहाड़े बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने यामाहा शोरूम के मालिक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं.

गोलीबारी की घटना में शोरूम मालिक सहित एक कर्मी भी जख्मी हो गए. अपराधियों की गोली से जख्मी राजकुमार सिंह बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से ममेरे भाई बताये जा रहे है.

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की राजकुमार सिंह अपने एक सहयोगी के साथ सहरसा से मधेपुरा जा रहे थे. जहां उनका यामाहा का शो रूम है. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.

घटना बैजनाथपुर शिविर क्षेत्र की बताई जा रही है. इस घटना में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. निजी नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा है. इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

अपराधियों ने शोरुम के मालिक को क्यों गोली मारी है अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया है. राजकुमार सिंह के बारे में बताया जा रहा है कि उनका तीन शोरुम है. मधेपुरा, सहरसा और सुपौल जिलों में यामाहा बाइक का शो रुम है.

घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों द्वारा दोनों जख्मी को इलाज के लिए गंगजला चौक स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. शोरूम मालिक राजकुमार सिंह के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा जख्मी बैजनाथपुर निवासी अमीर हसन के कमर समीप गोली लगी और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार सिंह उर्फ बबलू अपने एक ऑपरेटर के साथ बाइक से मधेपुरा जा रहे थे. इसी दौरान बैजनाथपुर शिविर क्षेत्र के तीरी सबैला के पास बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर दोनो को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सहरसा के निजी नर्सिंग होम भर्ती करवाया गया.

इस सम्बन्ध में डॉ रंजेश सिंह की मानें तो राजकुमार सिंह के पैर में गोली लगी थी, जो निकल चुकी है. दूसरी गोली मिस्त्री के पेट में फंसी हुई है. वही घायल यामाहा मालिक के भाई अनुज सिंह चुन्नू की मानें तो उनका भाई मधेपुरा स्थित यामाहा शो रूम खोलने प्रत्येक दिनों के भांति आज सबेरे अपने मिस्त्री के साथ निकले थे.

इसी दौरान बैजनाथपुर से आगे कुछ किलोमीटर आगे बढने पर सबैला व तिरी के पास पहले बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर लिया. ओवरटेक करने के बाद बाइक सवार बदमाशों ने सामने से उनके ऊपर कई राउंड गोलीबारी की, जिसमें से एक गोली राजकुमार सिंह और दूसरी गोली आमिर हसन को लगी. 

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल को लेकर कभी सहरसा जिला और कभी मधेपुरा जिला में उलझी रही. बाद में बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी संजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी. दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना के बाद हडकंप मच गया.

पीड़ित शोरूम मालिक के भाई अनुज कुमार सिंह उर्फ चुन्नु ने पुलिस से मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. वहीँ घटना की सूचना के बाद निजी नर्सिंग होम पहुंचे सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार की मानें तो घटना बैजनाथपुर शिविर क्षेत्र की बताई जा रही है.

वहां पुलिस पहुंच कर जांच शुरू कर दिया है. पूरी घटना की तफ्तीश के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की घटना का वजह क्या है? उन्होंने कहा की फिलवक्त घटना का वजह छिनतई का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल दोनों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.

टॅग्स :बिहारमधेपुराहत्या
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार