बिहार में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट लिये बैंक से 12 लाख रुपये, मैनेजर को भी रॉड से पीटा, जानें पूरा मामला
By एस पी सिन्हा | Published: June 24, 2022 02:46 PM2022-06-24T14:46:37+5:302022-06-24T14:51:54+5:30
बिहार के अरवल जिले में बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना जिले के शहर तेलपा ओपी क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक की बेलखारा शाखा की है.

अपराधियों ने दिनदहाडे लूट लिये बैंक से 12 लाख रूपये (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पटना: बिहार के अरवल जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया है. शुक्रवार सुबह बैंक खुलते ही अपराधी बैंक में घुस गए और बैंककर्मियों को बंधक बनाकर करीब 12 लाख रुपए लूट लिए. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. लूट की यह घटना जिले के शहर तेलपा ओपी क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक की बेलखारा शाखा की है.
बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह आज भी बैंक खुल गया था. सभी बैंक कर्मी अपने अपने काम में लगे थे. इसी दौरान अपराधियों ने बैंक में धावा बोल दिया और हथियार के बल पर सभी बैंककर्मियों को बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट की.
लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने बैंक के मैनेजर मिंटू कुमार पर रॉड से हमला बोल दिया, जिससे बैंक मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दौरान अपराधियों ने करीब 12 लाख 40 हजार रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए.
अपराधी ग्राहक के रूप में बैंक में दाखिल हुए थे. उनकी संख्या पांच बताई गई है. अपराधी बाइक से आए थे. लूटेरों ने बैंक की सीसीटीवी का डीवीआर भी लूट लिया. इससे पहले सभी कर्मियों की मोबाइल भी छीन ली थी. भागते वक्त हवाई फायरिंग भी किया.
जिले के सहायक पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया और घटना की जानकारी ली. कर्मियों और आसपास से लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिसल कार्रवाई कर रही है.
अपराधियों की धरपकड के लिए पुलिस ने आसपास के इलाके को सील कर छापेमारी शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगालने में लगी है.