हनी ट्रैप के मामले में आईबी की सूचना पर बिहार एटीएस ने जवान को किया अरेस्ट, पाकिस्तानी महिला को देता था खुफिया जानकारी

By एस पी सिन्हा | Published: November 14, 2021 08:24 PM2021-11-14T20:24:01+5:302021-11-14T20:25:13+5:30

हनी ट्रैप के मामले में गिरफ्तार जवान ने प्रारंभिक पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. हालांकि, अधिकारी अभी मामले की पुष्टि नहीं कर रहे हैं.

bihar case Honey Trap ATS arrested army jawan information IB give intelligence information Pakistani woman | हनी ट्रैप के मामले में आईबी की सूचना पर बिहार एटीएस ने जवान को किया अरेस्ट, पाकिस्तानी महिला को देता था खुफिया जानकारी

आइबी की रिपोर्ट पर छठ के दो दिन पहले से ही बिहार एटीएस की टीम जवान के पीछे लगी थी.

Highlightsआरोपी जवान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.जनार्दन प्रसाद सिंह सेना में मेडिकल कोर का जवान है.वर्तमान में उसकी पोस्टिंग महाराष्ट्र के पुणे में है.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में आईबी की सूचना पर बिहार एटीएस ने हनी ट्रैप के मामले में सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है. सेना के जवान को पाकिस्‍तानी महिला को खुफिया जानकारी देने के मामले में पटना के दानापुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

जवान पर आरोप है कि वह फील्‍ड इन्फार्मेशन पडोसी देश की एक महिला को फोन पर देता था. उस पर कुछ गोपनीय दस्तावेज साझा करने के भी आरोप लगे हैं. सूत्रों के अनुसार हनी ट्रैप के मामले में गिरफ्तार जवान ने प्रारंभिक पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. हालांकि, अधिकारी अभी मामले की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. आरोपित बिहार के नालंदा जिले का निवासी जनार्दन प्रसाद सिंह है.

बताया जाता है कि सेना का यह जवान पाकिस्तानी महिला को सेना से जुडी अहम जानकारी साझा करता था. आरोपी जवान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जनार्दन प्रसाद सिंह सेना में मेडिकल कोर का जवान है. वर्तमान में उसकी पोस्टिंग महाराष्ट्र के पुणे में है. पाकिस्तानी महिला की जवान से फोन पर बात होती थी.

आइबी की रिपोर्ट पर छठ के दो दिन पहले से ही बिहार एटीएस की टीम जवान के पीछे लगी थी. गुप्त सूचना मिलने पर आज दोपहर एटीएस ने दानापुर इलाके से जवान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सेना के जवान पटना के खगौल थाने में लंबी पूछताछ की जा रही है. 

सूत्रों की मानें तो उसने पाकिस्तानी महिला के साथ कई अहम जानकारी साझा करने की बात को स्वीकार किया है. बताया जाता है कि महिला से दो साल पहले उसकी दोस्ती हुई थी. तब वह राजस्थान के जोधपुर में था. पाकिस्तानी महिला ने खुद को नेवी के मेडिकल टीम का स्टाफ बताया था. इस मामले की जानकारी आइबी ने बिहार एटीएस को दी थी. फिलहाल एटीएस के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. 

Web Title: bihar case Honey Trap ATS arrested army jawan information IB give intelligence information Pakistani woman

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे