शराब तस्करों को पीछा कर रही पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल, आठ अरेस्ट, पचास बोतल शराब बरामद

By एस पी सिन्हा | Published: March 28, 2021 03:28 PM2021-03-28T15:28:31+5:302021-03-28T15:29:35+5:30

बिहार के  बक्सर जिले चक्की ओपी थाना क्षेत्र पुलिस टीम पर हमला हुआ. सूचना मिलने पर डुमरांव डीएसपी केके सिंह के नेतृत्व में कृष्णब्रह्म और ब्रह्मपुर थाने की पुलिस पहुंची.

bihar buxar police team smugglers villagers attacked liquor mafia five policeman injured wine crime case | शराब तस्करों को पीछा कर रही पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला, पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल, आठ अरेस्ट, पचास बोतल शराब बरामद

ग्रामीणों के पथराव के कारण गश्‍ती दल को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा.

Highlightsहमलावरों की गिरफ्तारी में जुट गई. पुलिस ने आठ हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है.भानगढ़ के रास्ते यूपी से शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है. घटना में पांच पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए.

पटनाः बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है, बावजूद इसके कई जिलों से लगातार शराब तस्करी की ख़बरें सामने आती रही हैं.

इसी कड़ी में बक्सर जिले चक्की ओपी थाना क्षेत्र में शराब तस्करों ने पुलिस पर हमला बोलते हुए अपने साथी को पुलिस गिरफ्त से छुड़ा लिया. इस घटना में पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. उनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. हमले के बाद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में आठ लोगों को गिरफ्तार करते हुए पचास बोतल शराब बरामद किया है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार चक्की पुलिस को शनिवार की शाम सूचना मिली थी कि विशेश्वर डेरा, भानगढ़ के रास्ते यूपी से शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस की गश्ती पार्टी सजग हो गई. टीम को उस तरफ रवाना कर दिया गया. पुलिस की टीम वहां इंतजार करने लगी. कुछ ही देर के बाद बाइक से तस्‍कर आते दिखाई दिए.

कई बाइक पर शराब लदी थी. पुलिस ने उन्‍हें रोकने का प्रयास किया. लेकिन वे भागने लगे. यह देख बाइक सवार पुलिस टीम ने तस्करों का पीछा करना शुरू किया और पीछा करते-करते गायघाट पहुंच गई. वहां जाते ही पूर्व से तैयार ग्रामीणों ने अचानक पुलिस पर हमला कर दिया. वे पथराव करने लगे. इस घटना में पांच पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए.

ग्रामीणों के पथराव के कारण गश्‍ती दल को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा. इसके बाद इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलने पर डुमरांव डीएसपी केके सिंह के नेतृत्व में कृष्णब्रह्म और ब्रह्मपुर थाने की पुलिस पहुंची. इसके बाद हमलावरों की गिरफ्तारी में जुट गई. पुलिस ने आठ हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है.

इस हमले में एएसआई मिथिलेश पासवान, सिपाही राजेश कुमार और श्रीभगवान सिंह जख्मी हो गये. चक्की के थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि छापेमारी के दौरान गायघाट से संतोष कुमार उर्फ बगोधर कुंवर, छोटू कुमार उर्फ प्रिंस कुमार, प्रभुनाथ राय, रवि कुमार, राघवेंद्र कुमार, संजीव कुमार, विशाल कुमार और चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पुलिस ने गायघाट के तस्कर ललन कुंवर, फरार रमेश चौधरी समेत तीस लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज किया है.

Web Title: bihar buxar police team smugglers villagers attacked liquor mafia five policeman injured wine crime case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे