बिहारः बाहुबली नेता अनंत सिंह मुसीबत में, दूसरे मामले में भी कोर्ट ने सुनाई दस साल की सजा, कहा- हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

By एस पी सिन्हा | Published: July 21, 2022 04:15 PM2022-07-21T16:15:59+5:302022-07-21T16:17:11+5:30

साल 2015 में बाढ़ में युवक विनय उर्फ पुटुस यादव के हत्या मामले में पटना पुलिस ने सर्च वारंट लेकर एटीएस और डॉग स्क्वायड के साथ जदयू विधायक अनंत कुमार सिंह के सरकारी आवास को घंटों खंगाला था.

Bihar Bahubali leader Anant Singh another case court sentenced him ten years will go High Court and Supreme Court | बिहारः बाहुबली नेता अनंत सिंह मुसीबत में, दूसरे मामले में भी कोर्ट ने सुनाई दस साल की सजा, कहा- हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

इंसास राइफल की मैगजीन और विदेशी बुलेटप्रूफ जैकेट की बरामदगी के मामले में कोर्ट ने उन्‍हें 10 साल की सजा सुनाई है.

Highlightsइंसास राइफल की छह खाली मैगजीन, बुलेटप्रूफ जैकेट और संदिग्ध कपड़े बरामद हुए थे.मामलों की सुनवाई भी एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है. मामले में 10 साल की सजा सुनाये जाने के बाद विधायकी चली गई थी.

पटनाः बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह एक बार फिर से नई मुश्किल में फंस गये हैं. मोकामा से पांच बार विधायक रहे अनंत सिंह के विधायक रहते पटना में सरकारी आवास से इंसास राइफल की मैगजीन और विदेशी बुलेटप्रूफ जैकेट की बरामदगी के मामले में कोर्ट ने उन्‍हें 10 साल की सजा सुनाई है.

इस मामले में कोर्ट ने उन्हें पिछले सप्ताह ही दोषी करार दिया था. एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश त्रिलोकी दुबे ने उन्हें यह सजा सुनाई है. कोर्ट के द्ववारा सजा सुनाये जाने के बाद अनंत सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अब वे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा। आज ना तो कल उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.

अनंत सिंह ने जज की नियुक्ति पर ही सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सरकार के लाए हुए जज हैं. 19 महीना से हैं कोई बदली भी नहीं करता है. यह जज नहीं थे बल्कि सरकार का पिट्ठू थे. हमको न्यायालय पर पूरा भरोसा है सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे. अनंत सिंह ने कहा कि पुलिस सरकार का नौकर होता है, सरकार से हमारा लड़ाई है.

सरकार जो आदेश देगा वो पुलिस करेगा. हमको जबर्दस्ती फंसाया जा रहा है. हम 20 साल से घर नहीं गये हैं. पटना में ही रहते थे. इसके बावजूद मुझे फंसा दिया गया. बता दें कि अनंत सिंह अगस्त 2019 से ही जेल में बंद हैं. अब उन्हें दो अलग-अलग मामलों में 10-10 साल की सजा सुनाई गई है. 

उन पर इन दोनों मामलों के आलावा भी कई अन्य मामले दर्ज हैं. इन मामलों की सुनवाई भी एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है. उल्लेखनीय है कि साल 2015 में बाढ़ में युवक विनय उर्फ पुटुस यादव के हत्या मामले में पटना पुलिस ने सर्च वारंट लेकर एटीएस और डॉग स्क्वायड के साथ जदयू विधायक अनंत कुमार सिंह के सरकारी आवास को घंटों खंगाला था.

तलाशी के दौरान विधायक के आवास से इंसास राइफल की छह खाली मैगजीन, बुलेटप्रूफ जैकेट और संदिग्ध कपड़े बरामद हुए थे. उस वक्‍त अनंत सिंह जदयू के विधायक थे. उन दिनों पुटुस यादव की हत्या के मामले में अनंत सिंह का नाम आया था. तब बिहार में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में महागठबंधन की सरकार थी.

उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर तत्कालीन पटना के एसएसपी विकास वैभव के नेतृत्व में उनके पटना स्थित सरकारी आवास की तलाशी ली गई थी. उस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. गौरतलब है कि पटना जिले के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदमा स्थित उनके पुस्तैनी घर पर 16 अगस्त 2019 को हुए छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक एके-47 राइफल, हैंड ग्रेनेड और कारतूस आदि बरामद किये थे. इस मामले में 10 साल की सजा सुनाये जाने के बाद विधायकी चली गई थी.

Web Title: Bihar Bahubali leader Anant Singh another case court sentenced him ten years will go High Court and Supreme Court

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे