बिहार: हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटे 18 लाख रुपये, दहशत फैलाने के लिए जमकर की हवाई फायरिंग

By एस पी सिन्हा | Published: March 11, 2020 06:26 AM2020-03-11T06:26:37+5:302020-03-11T06:31:40+5:30

सीएमएस के कर्मचारियों द्वारा पीछा किये जाने पर अपराधी थोड़ी दूर पर बाइक छोड़ कर फरार हो गये. घटना के संबंध में सीएमएस का कर्मचारी शशि भूषण दुबे ने बताया कि वह अपने एक अन्य सहयोगी निरंजन कुमार के साथ अस्पताल रोड स्थित वी टू एवं बाजार इंडिया मॉल से 18 लाख रुपये लेकर राजेंद्र पथ स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे.

Bihar: Armed criminals looted Rs 18 lakh in broad daylight, fiercely aerial firing to spread panic | बिहार: हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटे 18 लाख रुपये, दहशत फैलाने के लिए जमकर की हवाई फायरिंग

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार के सीवान में हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने दिनदहाडे पिस्तौल दिखाकर 18 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए. घटना नगर थाना के फतेहपुर इलाके की है. दहशत फैलाने को लेकर बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की. 

बिहार के सीवान में हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने दिनदहाडे पिस्तौल दिखाकर 18 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए. घटना नगर थाना के फतेहपुर इलाके की है. दहशत फैलाने को लेकर बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीवान में नगर थाने के फतेहपुर बाईपास रोड में आज अपराह्न करीब एक बजे अपराधियों ने सीएमएस के कर्मचारियों को पिस्तौल दिखाकर 18 लाख रुपये लूट लिये. नोटों से भरा थैला छीनने के बाद अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए निकल गये.

सीएमएस के कर्मचारियों द्वारा पीछा किये जाने पर अपराधी थोड़ी दूर पर बाइक छोड़ कर फरार हो गये. घटना के संबंध में सीएमएस का कर्मचारी शशि भूषण दुबे ने बताया कि वह अपने एक अन्य सहयोगी निरंजन कुमार के साथ अस्पताल रोड स्थित वी टू एवं बाजार इंडिया मॉल से 18 लाख रुपये लेकर राजेंद्र पथ स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे.

इसी दौरान फतेहपुर बाईपास रोड में एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घेर लिया तथा कनपटी पर पिस्तौल दिखाकर नोटों से भरा बैग छीन लिया. रुपये छीनने के बाद अपराधी फतेहपुर दुर्गा मंदिर की तरफ भागे तो उसने अपराधियों का पीछा किया. इसके बाद दुर्गा मंदिर के समीप अपराधियों ने बाइक छोड़ अंधाधुंध फायरिंग करते हुए अस्पताल रोड की तरफ निकल गये. लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया.

मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस फ़ौरन मौके पर पहुंची. पुलिस फिलहाल इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जुट गयी है. पुलिस कई लोगों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस के अनुसार, जल्‍द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.

यहां उल्लेखनीय है कि शहर के जीबी थाना क्षेत्र में रविवार रात ऑर्केस्‍ट्रा डांसर का अपहरण कर लिया गया. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने संचालक के बेटे की गोली मार कर हत्‍या कर दी. वहीं, घटना में घायल ऑर्केस्‍ट्रा के स्‍टाफ को पटना रेफर किया गया है.

Web Title: Bihar: Armed criminals looted Rs 18 lakh in broad daylight, fiercely aerial firing to spread panic

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे