बिहार: गोपालगंज में एआईएमआईएम नेता की गोली मारकर हत्या, दिसंबर के बाद से पार्टी का दूसरा नेता अपराधियों के हाथों मारा गया

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 13, 2024 10:43 AM2024-02-13T10:43:20+5:302024-02-13T10:46:43+5:30

बिहार में गोपालगंज में एआईएमआईएम नेता की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दिसंबर के बाद से यह दूसरी वारदात है, जब बिहार में अपराधियों द्वारा एआईएमआईएम नेता की हत्या की गई है।

Bihar: AIMIM leader shot dead in Gopalganj, second leader of the party since December killed by criminals | बिहार: गोपालगंज में एआईएमआईएम नेता की गोली मारकर हत्या, दिसंबर के बाद से पार्टी का दूसरा नेता अपराधियों के हाथों मारा गया

फाइल फोटो

Highlightsबिहार में गोपालगंज में एआईएमआईएम नेता की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या की गई दिसंबर के बाद से यह दूसरी वारदात है, जब अपराधियों ने एआईएमआईएम नेता की हत्या की हैघटना पर रोष व्यक्त करते हुए असदुद्दीन औवैसी ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया है

पटना:बिहार में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जी हां, यह वारदात गोपालगंज जिले में सोमवार देर रात उस वक्त हुआ, जब एआईएमआईएम नेता अब्दुल सलाम शहर से घर की ओर लौट रहे थे।

अपराधियों ने बड़ी ही बेरहमी से घेर कर अब्दुल सलाम को गोली मार दी। दिसंबर के बाद से यह दूसरी वारदात है, जब बिहार में अपराधियों द्वारा एआईएमआईएम नेता की हत्या की गई है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार एआईएमआईएम नेता अब्दुल सलाम ने नवंबर 2022 में गोपालगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी थे लेकिन उन्हें हार का सामना रना पड़ा था। उनके साथ हुई वारदात के संबंध में बतायाजा रहा है कि अपराधियों ने उन्हें उस वक्त गोली मारी, जब वो गोपालगंज में ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार हमलावरों ने सलाम को अपनी गोलियों का निशाना बनाया, उसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

घटना के संबंध में गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा कि उन्होंने हत्याकांड के पर्दाफाश के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया है और फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे का मकसद पता लगाने की कोशिश कर रही है।

वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर आलोचना की।

पार्टी चीफ ओवैसी ने कहा, “पिछले साल दिसंबर में हमारे सीवान जिला अध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नीतीश कुमार जी, जब कुर्सी बचाने की होड़ खत्म हो जाए तो कुछ काम भी कीजिए। आखिर बिहार में हमारे नेताओं को ही क्यों निशाना बनाया जा रह है? क्या उनके परिवारों को न्याय मिलेगा?”

वहीं एआईएमआईएम पार्टी के बिहार प्रवक्ता आदिल हसन आज़ाद ने कहा कि सलाम राजनीतिक रूप से अपनी शानदार पहचान रखते थेष वह एक गैर-विवादास्पद और ईमानदार नेता थे। पार्टी चाहती है कि पुलिस मामले की गहनता से जांच करे और उनकी हत्या में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।"

Web Title: Bihar: AIMIM leader shot dead in Gopalganj, second leader of the party since December killed by criminals

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे