Bidar Rape Murder: बर्बरता, अपहरण कर 19 वर्षीय युवती सामूहिक दुष्कर्म, पत्थर से कुचलकर हत्या, शव को झाड़ियों में फेंका, सिर और अन्य जगहों पर चोट के निशान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 5, 2024 05:33 PM2024-09-05T17:33:31+5:302024-09-05T17:34:53+5:30

Bidar Rape Murder: पीड़िता 29 अगस्त से अपने घर से लापता थी और दो दिन बाद उसके परिजन ने बसवकल्याण थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

Bidar Rape Murder Brutality kidnapp gang rape 19 year old girl murder crushing her stones body thrown bushes injury marks head other places karnataka | Bidar Rape Murder: बर्बरता, अपहरण कर 19 वर्षीय युवती सामूहिक दुष्कर्म, पत्थर से कुचलकर हत्या, शव को झाड़ियों में फेंका, सिर और अन्य जगहों पर चोट के निशान

सांकेतिक फोटो

HighlightsBidar Rape Murder: घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।Bidar Rape Murder: पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। Bidar Rape Murder: सिर के अलावा अन्य जगहों पर भी चोट के निशान मिले हैं।

बीदरः कर्नाटक के बीदर जिले के गुनातीर्थवाड़ी गांव में घर से लापता हुई 19 वर्षीय युवती का शव मिलने के बाद बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि कथित तौर पर 29 अगस्त हुई घटना के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि सिर को कथित तौर पर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या की गई और फिर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। पुलिस के अनुसार, उसका यौन उत्पीड़न किये जाने का संदेह है। हालांकि जांचकर्ता इसकी पुष्टि के लिए मेडिकल रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

पीड़िता 29 अगस्त से अपने घर से लापता थी और दो दिन बाद उसके परिजन ने बसवकल्याण थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एक सितंबर को उसका शव बरामद हुआ, जिसपर चोट के कई निशान थे। हमने शुरू में हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपी अज्ञात थे।

फिर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हमने आरोपियों की तलाश शुरू की और हमें तीन लोग मिले जो उसके लापता होने के दिन उसके संपर्क में थे।” अधिकारी ने कहा, “घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उसे सिर के अलावा अन्य जगहों पर भी चोट के निशान मिले हैं।

यौन उत्पीड़न के संदेह और पूछताछ के आधार पर हमने प्राथमिकी में बलात्कार से संबंधित धाराएं जोड़ दी हैं।” पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी और पीड़िता एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे, लेकिन पीड़िता के माता-पिता को इस बात की जानकारी नहीं थी। मामले की जांच जारी है। 

Web Title: Bidar Rape Murder Brutality kidnapp gang rape 19 year old girl murder crushing her stones body thrown bushes injury marks head other places karnataka

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे