Bhojpur Crime News: एक्सिस बैंक से 16.50 लाख रुपए लूटकर लुटेरे फरार, कैशियर को पिस्टल की नोक पर कब्‍जे में लिया

By एस पी सिन्हा | Published: December 6, 2023 06:14 PM2023-12-06T18:14:22+5:302023-12-06T18:15:04+5:30

Bhojpur Crime News: भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र में पुराना होमगार्ड मोड़ स्थित एक्सिस बैंक से 16.50 लाख रुपए लूटकर लुटेरे फरार हो गए।

Bhojpur Crime News robbers escaped after looting Rs 16-50 lakh from Axis Bank captured cashier pistol point 14 staff bank manager Ashar Qazi present time incident | Bhojpur Crime News: एक्सिस बैंक से 16.50 लाख रुपए लूटकर लुटेरे फरार, कैशियर को पिस्टल की नोक पर कब्‍जे में लिया

सांकेतिक फोटो

Highlightsकैशियर को पिस्टल की नोक पर कब्‍जे में ले लिया। घटना के वक्त बैंक में मैनेजर असहर काजी समेत 14 स्टाफ मौजूद थे। अपराधियों के होने की खबर पुलिस को लगी तो ,पुलिस ने बैंक को चारों तरफ से घेर लिया।

Bhojpur Crime News: बिहार कानून-व्यवस्था दुरूस्त होने और अपराध में आई कमी का दावा करने वाली सुशासन की सरकार में बेखौफ अपराधियों के द्वारा आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बैंक लूट की घटना तो आम बात हो गई है। इसी कड़ी में भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के पुराना होमगार्ड मोड़ स्थित एक्सिस बैंक से 16.50 लाख रुपए लूटकर लुटेरे फरार हो गए।

भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि लुटेरे बैंक में कस्टमर बनकर सुबह करीब 10.50 बजे घुसे थे और कैशियर को पिस्टल की नोक पर कब्‍जे में ले लिया। एसपी ने बताया कि घटना के वक्त बैंक में मैनेजर असहर काजी समेत 14 स्टाफ मौजूद थे। बैंक में अपराधियों के होने की खबर पुलिस को लगी तो ,पुलिस ने बैंक को चारों तरफ से घेर लिया।

गोलीबारी की आशंका को देखते हुए बुलेट प्रूफ जैकेट भी मंगवा लिए। लेकिन इसी बीच लुटेरे कैश काउंटर से 16.50  लाख रुपये लूटकर बैंक में ताला मारकर पिछले रास्ते से भाग गए। इस दौरान बैंक मैनेजर समेत अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। अपराधियों की उम्र करीब 20 से 21 साल के आसपास थी।

एसपी के अनुसार लुटेरे करीब 6 से 7 की संख्या में थे। उन्होंने अपने हाथों में पिस्टल ले रखा था। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों की पहचान और उन्हें पकड़ने की कोशिश में लगी है। अपराधियों का फोटो और वीडियो प्राप्त हो गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम चिह्नित करने में लगी है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

Web Title: Bhojpur Crime News robbers escaped after looting Rs 16-50 lakh from Axis Bank captured cashier pistol point 14 staff bank manager Ashar Qazi present time incident

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे