भदोही विधानसभा क्षेत्रः वोट न देने पर सपा समर्थकों ने किया हमला, पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया

By भाषा | Published: March 13, 2022 07:28 PM2022-03-13T19:28:30+5:302022-03-13T19:30:22+5:30

Bhadohi assembly constituency: भदोही विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले नागमल पुर गांव में भाजपा और सपा के वोटरों की बड़ी संख्या है। इस सीट पर सपा के ज़ाहिद बेग ने भाजपा के रविंद्र नाथ त्रिपाठी को पराजित किया है।

Bhadohi assembly constituency SP supporters attack not vote police registered case against 17 people | भदोही विधानसभा क्षेत्रः वोट न देने पर सपा समर्थकों ने किया हमला, पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया

पुलिस ने बताया, सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

Highlightsदावा किया जा रहा है कि हमला करने वाले समाजवादी पार्टी के समर्थक हैं। नागमलपुर गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।पथराव शुरू कर दिया जिसमें नौ लोग घायल गए, जिनमें से छह लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

भदोहीः भदोही विधानसभा क्षेत्र के सुरयावा थाना इलाके के एक गांव में वोट नहीं देने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद दबंगों ने लाठी डंडे से लैस होकर दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। संघर्ष में ईंट, पत्थर और लाठी से हुई मारपीट में नौ लोग घायल हो गये।

इस सिलसिले में पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दावा किया जा रहा है कि हमला करने वाले समाजवादी पार्टी के समर्थक हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हालात के मद्देनजर फ‍िलहाल नागमलपुर गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक भुवनेश्वर कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार की शाम भाजपा समर्थक सुरेश कुमार गुप्ता ने यादव बस्ती के अमला, गौरव, विमलेश, नीरज, रमेश, प्रदीप, विनय, आकाश, विवेक सहित कुल सत्रह लोगों के खिलाफ तहरीर दी जिसमें कहा गया कि यादव बस्ती के लोग एक राय होकर पहुंचे और वोट नहीं देने को लेकर अभद्रता करने लगे, बात बढ़ती गई।

उन्होंने बताया, तहरीर में आरोप लगाया गया है कि कि दबंगों ने लाठी डंडों से हमले के साथ ही पथराव शुरू कर दिया जिसमें नौ लोग घायल गए, जिनमें से छह लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया, सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

इस मामले में सत्रह लोगों के खिलाफ मारपीट, धमकी, आपराधिक बल का प्रयोग, क्षति पहुंचाने जैसी सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। भदोही विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले नागमल पुर गांव में भाजपा और सपा के वोटरों की बड़ी संख्या है। इस सीट पर सपा के ज़ाहिद बेग ने भाजपा के रविंद्र नाथ त्रिपाठी को पराजित किया है।

Web Title: Bhadohi assembly constituency SP supporters attack not vote police registered case against 17 people

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे