Bengaluru Volvo Crash: कार पर कंटेनर ट्रक?, पूरा परिवार खत्म, 6 की मौत, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 23, 2024 14:08 IST2024-12-23T13:46:26+5:302024-12-23T14:08:12+5:30
Bengaluru Volvo Crash: बेंगलुरु के निकट शनिवार को एक कंटेनर ट्रक के कार के ऊपर पलट जाने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

file photo
Bengaluru Volvo Crash: बेंगलुरु के पास शनिवार को भीषण हादसा हो गया। सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 06 सदस्यों की मौत हो गई। परिवार वोल्वो एसयूवी से जा रहा था। कंटेनर ट्रक पलट गया। अंदर मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई। वोल्वो एसयूवी की दिल दहला देने वाली दुर्घटना ने कई सवाल खड़े किए। वोल्वो XC90 को नेलमंगला-तुमकुरु राजमार्ग पर डिवाइडर से कूदे एक कंटेनर ट्रक ने कुचल दिया। दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर वाहनों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ। दुर्घटना बेंगलुरु के बाहरी इलाके नेलमंगला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर हुई।
This pic is a reminder that being safer on the road is not achieved by a safer car alone.
— DriveSmart🛡️ (@DriveSmart_IN) December 21, 2024
Safe Roads + Safe Driver + Safe Car -->
All three are essential for safety.
All the passengers in this Volvo lost lives in this car which supposedly went through all types of testing. pic.twitter.com/7p52rs2btF
Traffic advisory:
Slow-moving traffic in Bengaluru-Tumkur national highway due to vehicle accidents between canter and car near Beguru in Nelmangla.
Kindly co-operate. pic.twitter.com/0x6FmlOKyo— SP Bengaluru District Police (@bngdistpol) December 21, 2024
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बेंगलुरु के बाहरी इलाके तालेकेरे के निकट नेलमंगला में हुई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान चंद्रायगप्पा गौल (48), गौराबाई (42), विजयलक्ष्मी (36), जॉन (16), दीक्षा (12) और आर्या (छह) के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के समय परिवार विजयपुरा जा रहा था। सूत्रों ने बताया कि चंद्रायगप्पा ‘एचएसआर लेआउट’ में एक सॉफ्टवेयर फर्म के मालिक थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक के कार पर गिरने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और शव क्षत-विक्षत हो गए। कई टन वजन वाले एल्युमीनियम के खंभों से लदा एक आयशर ट्रक बेंगलुरु जा रहा था।
बेंगलुरु के नेलमंगला में गत शनिवार को जिस ट्रक के पलटने से भीषण दुर्घटना हुई थी उसके चालक ने सोमवार को दावा किया कि उसके वाहन के आगे एक कार जा रही थी और उससे टक्कर से बचने के लिए उसने ट्रक का स्टेयरिंग सड़क के डिवाइडर की ओर मोड़ दिया था जिससे यह ट्रक एक अन्य कार के ऊपर पलट गया। सड़क दुर्घटना में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई थी।
हालांकि, पुलिस ने जांच में सामने आई जानकारियों को साझा करने से इनकार कर दिया और कहा कि इससे उनकी जांच बाधित होगी। पुलिस के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। दुर्घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ पुलिस उपाधीक्षक रैंक के एक अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। हम सड़क सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ‘केस स्टडी’ भी कर रहे हैं। इस स्तर पर हम कोई जानकारी साझा नहीं करना चाहते। इससे जांच में बाधा उत्पन्न हो सकती है।’’
झारखंड निवासी ट्रक चालक आरिफ ने पत्रकारों से कहा,‘‘ मेरे ट्रक के आगे एक कार थी और कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे मैंने अपने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। उस वक्त मैं ट्रक 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला रहा था। कार को बचाने के लिए मैंने स्टेयरिंग को सड़क पर दाएं ओर बने डिवाइडर की ओर मोड़ दिया। लेकिन तभी मुझे एक और कार दिखाई दी और मैंने फिर ट्रक बाईं ओर मोड़ा। इसके कारण ट्रक पलट गया, ट्रक में स्टील का सामान भरा हुआ था।’’
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक को इस बात का पता ही नहीं चला कि एक एसयूवी कार उसके वाहन के नीचे दब गई है। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई थी। यह दुर्घटना गत शनिवार को बेंगलुरु के बाहरी इलाके में तालेकेरे के पास नेलमंगला में हुई। परिवार विजयपुरा जा रहा था।