OLX पर कार बेचने का विज्ञापन देने वाला युवक लापता, सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 26, 2017 01:44 PM2017-12-26T13:44:06+5:302017-12-26T14:41:14+5:30

दोस्तों को शक OLX के खरीदारों ने युवक को कर लिया अगवा।

Bengaluru software engineer missing to meet OLX Buyer crime news Hindi | OLX पर कार बेचने का विज्ञापन देने वाला युवक लापता, सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

software engineer

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक अजीब सी घटना देखने को मिली है। यहां एक बिहार पटना का  इंजीनियर सोमवार से संदिग्ध हालात में लापता है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर अजिताभ कुमार बेंगलुरु की ब्रिटिश टेलीकॉम में काम करते हैं। पुलिस ने बताया कि अजिताभ  OLX पर अपनी कार को online sale पर डालने के बाद गायब हैं। 


पुलिस की मानें तो अजिताभ के दोस्तों को शक है कि 18 दिसंबर की शाम  6.30 बजे कार खरीदने वाले से मिलने गया था। अजिताभ का फोन शाम सोमवार की शाम के बाद से ही बंद आ रहा है। दोस्तों ने बताया कि शाम 7.15 तक अजिताभ व्हाट्सऐप पर एक्टिव था। दोस्त को इस बात का संदेह है कि OLX  के बायर्स का ही इस घटना में हाथ है

घरवाले चला रहे हैं सोशल मीडिया पर कैम्पेन 

पुलिस का कहना है कि अभी तक लापता कार का पता नहीं चल पाया है। वह उसकी तलाश में लग हुए हैं। अजिताभ के फोन का लास्ट लोकेशन शहर के बाहर गुंजुर में दिखा था। अजिताभ के परिजनों और दोस्तों ने सोशल मीडिया पर   #FindAjitabh से एक कैंपने चलाया है। जिसमें उन्होंने यह गुजारिश कि है कि जिन लोगों को भी अजिताभ के बारे में कुछ पता चले तो वह फौरन पुलिस को इस बात की जानकारी दें।

पढ़ाई के पैसे जुटाने के लिए कार बेच रहा था सॉफ्टवेयर इंजीनियर

दोस्तों ने पुलिस को यह भी बताया कि अजिताभ का एडमिशन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोलकाता में एक एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम में हो गया था और वह इसी वजह से बेंगलुरु छोड़कर कोलकता शिफ्ट होने के लिए कार बेच रहा था। साल  2010 अजिताभ बेंगलुरु में रह रहा था।

Web Title: Bengaluru software engineer missing to meet OLX Buyer crime news Hindi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे