Bengaluru Cafe Blast: रामेश्वरम कैफे धमाके में संदिग्ध हमलावर की पहली तस्वीर आई सामने, NIA ने रखा 10 लाख इनाम

By आकाश चौरसिया | Published: March 7, 2024 11:08 AM2024-03-07T11:08:27+5:302024-03-07T12:01:53+5:30

Bengaluru Cafe Blast Suspect Photo: बेंगलुरु के कैफे में हुए धमाके से संबंधित एक संदिग्ध आरोपी की तस्वीर सामने आ गई है, इस दौरान वो बस की यात्रा कर रहा था। पूर्वी बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड में रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोग घायल हो गए थे।

Bengaluru Cafe Blast First picture of suspected attacker in Rameshwaram cafe blast surface | Bengaluru Cafe Blast: रामेश्वरम कैफे धमाके में संदिग्ध हमलावर की पहली तस्वीर आई सामने, NIA ने रखा 10 लाख इनाम

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsBengaluru Cafe Blast: पूर्वी बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड में रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को हुआBengaluru Cafe Blast: विस्फोट में कम से कम 10 लोग घायल हो गए थेBengaluru Cafe Blast: एनआईए ने इसी संदिग्ध के ऊपर करीब 10 लाख रुपए का इनाम रखा

Bengaluru Cafe Blast Suspect: बेंगलुरु के कैफे में हुए धमाके से संबंधित एक संदिग्ध आरोपी की तस्वीर सामने आ गई है, तस्वीर में वो बस यात्रा करते हुए दिखा। पूर्वी बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड में रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोग घायल हो गए थे। बताते चले कि पिछले दिनों एनआईए ने इसी संदिग्ध के ऊपर करीब 10 लाख रुपए का इनाम रखा और ये भी कहा कि जो भी इसके बारे में सूचना देता है, उसे ये इनामी राशि दी जाएगी।

इससे पहले NIA के सामने आई तस्वीरों में से एक में संदिग्ध को बिना टोपी या मास्क के भी दिख रहा है। इससे पहले, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कैफे में प्रवेश करते समय टोपी, मास्क और चश्मा पहने संदिग्ध हमलावर की तस्वीर पोस्ट की थी। एजेंसी ने फोन नंबर और ईमेल साझा किए, जहां लोग उस अज्ञात व्यक्ति के बारे में जानकारी भेज सकते थे जो मुख्य संदिग्ध के रूप में उभरा है।

एजेंसी ने फोन नंबर और ईमेल आईडी भी साझा किया है, जहां लोग उस अज्ञात व्यक्ति के बारे में जानकारी भेज सकते हैं और यह फोटो उसी संदिग्ध आरोपी की है, जिसने कैफे में इतने बड़े धमाके को अंजाम दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने यह भी आश्वासन दिया कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। कैफे में हुए बम धमाके की जांच इस हफ्ते की शुरुआत में एनआईए को सौंपी गई थी।

संदेह है कि यह विस्फोट इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से किया गया है। विस्फोट के तुरंत बाद, कर्नाटक पुलिस ने कड़े गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। 

Web Title: Bengaluru Cafe Blast First picture of suspected attacker in Rameshwaram cafe blast surface

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे