पश्चिम बंगाल: सीरियल किलर और रेपिस्ट को मिली मौत की सजा, साइकिल की ‘चेन’से करता था महिलाओं की हत्या

By भाषा | Published: July 7, 2020 04:32 PM2020-07-07T16:32:28+5:302020-07-07T16:32:28+5:30

42 वर्षीय व्यक्ति अच्छे कपड़ो में बिजली मीटर की रीडिंग लेने के बहाने घरों में घुसता था और महिलाओं को अकेला देखकर साइकिल चेन और लोहे की छड़ी से हमला कर देता था।

Bengal's serial killer and rapist 'chain man' sentenced to death, superstition had landed him in police net | पश्चिम बंगाल: सीरियल किलर और रेपिस्ट को मिली मौत की सजा, साइकिल की ‘चेन’से करता था महिलाओं की हत्या

दोषी ने पीड़ितों के निजी अंगों में तेज हथियार भी कथित तौर पर डाल दिए थे। 

Highlights भले ही आरोपी कुछ कीमती सामान चुराकर भी घर से भागता था लेकिन चोरी उसका मकसद नहीं था।पुलिस सूत्रों के अनुसार महिलाओं की हत्या करना इसका मुख्य लक्ष्य होता था।

बर्धमान: पश्चिम बंगाल में कई महिलाओं की हत्या और उन पर यौन हमले करने के आरोपी को पूर्बा बर्धमान जिले में स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की की रेप के बाद हत्या के मामले मे अदालत ने मौत की सजा सुनाई है। कल्ना अदालत के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तपन कुमार मंडल ने व्यक्ति को लड़की के साथ बलात्कार कर उसी हत्या करने का दोषी करार देते हुये उसे मौत की सजा सुनाई है।

दोषी कुमारूजामन सरकार साइकिल की चेन से पीड़िताओं का गला दबाने की वजह से ‘चेन’ हत्यारे के रूप में कुख्यात है। सरकार किसी समय छोड़े गए सामानों को बेचने का काम करता था। उस पर अन्य अदालतों में पांच अन्य महिलाओं के यौन उत्पीड़न और हत्या का मामला है जबकि पूर्बा बर्धमान और पड़ोसी हुगली जिले में कम से कम तीन महिलाओं पर जानलेवा हमले करने के आरोप हैं।

इस आदेश के बाद सोमवार को सरकार के वकील ने कहा कि दोषी करार दिेए जाने और सजा को चुनौती देते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय में अपील दायर की जाएगी। यह कथित ‘सीरियल किलर’ घर में अकेली होने वाली महिलाओं को निशाना बनाता था और इसे पिछले साल पूर्बा बर्धमान जिले के कल्ना से गिरफ्तार किया गया।

कुछ महिलाएं इसके चंगुल से खुद को मुक्त कराने में सफल रही थीं। इस आरोपी की कोशिश चेन से महिलाओं का गला दबाने और फिर उनके सिर पर लोहे की छड़ से उन्हें मार देने की होती थी। भले ही आरोपी कुछ कीमती सामान चुराकर भी घर से भागता था लेकिन चोरी उसका मकसद नहीं था। जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार महिलाओं की हत्या करना इसका मुख्य लक्ष्य होता था। सरकार शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। उसने कुछ पीड़ितों के निजी अंगों में तेज हथियार भी कथित तौर पर डाल दिए थे। 

Web Title: Bengal's serial killer and rapist 'chain man' sentenced to death, superstition had landed him in police net

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे