बंगाल: जादवपुर यूनिवर्सिटी के परिसर में घुसे सेना की वर्दी में संदिग्ध लोग, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 25, 2023 04:59 PM2023-08-25T16:59:30+5:302023-08-25T17:03:56+5:30

पश्चिम बंगाल में इस विवाद का केंद्र बने जाधवपुर यूनिवर्सिटी में उस समय खलबली मच गई, जब यूनिवर्सिटी परिसर स्थित प्रशासनिक केंद्र में सेना की वर्दी में कुछ लोगों के समूह ने प्रवेश किया।

Bengal: Suspected people in army uniform enter Jadavpur University campus, police registers FIR | बंगाल: जादवपुर यूनिवर्सिटी के परिसर में घुसे सेना की वर्दी में संदिग्ध लोग, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

बंगाल: जादवपुर यूनिवर्सिटी के परिसर में घुसे सेना की वर्दी में संदिग्ध लोग, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Highlightsबंगाल में विवाद का केंद्र बने जाधवपुर यूनिवर्सिटी में फिर मची खलबली यूनिवर्सिटी परिसर स्थित प्रशासनिक केंद्र में सेना की वर्दी में कुछ लोगों के समूह ने प्रवेश कियायूनिवर्सिटी प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया है

कोलकाता:पश्चिम बंगाल में इस विवाद का केंद्र बने जाधवपुर यूनिवर्सिटी में उस समय खलबली मच गई, जब यूनिवर्सिटी परिसर स्थित प्रशासनिक केंद्र में सेना की वर्दी में कुछ लोगों के समूह ने प्रवेश किया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस संबंध में बुधवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन की शिकायत पर आरोपियों की पहचान की गई है और उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।

समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक पड़ताल के बाद मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए आईपीसी की धारा 140 (सैनिक, नाविक या एयरमैन द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली पोशाक पहनना या टोकन ले जाना) और 34 (सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने में कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) के तहत मामला दर्ज किया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की धर-पकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि बीते शाम में करीब 4.20 बजे एशियन ह्यूमन राइट्स सोसाइटी के महासचिव काजी सादिक हुसैन और एक अन्य एक व्यक्ति के साथ 25-30 लोगों का समूह एकसाथ जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में दाखिल हुआ।

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने कहा, “ये नागरिक पूरी तरह से छिपी हुई सेना की वर्दी में थे और लाल टोपी पर भारतीय सेना के लोगो के साथ 'भारतीय सेना' का छपा था, जिसका उपयोग विशेष रूप से भारतीय सेना के जवानों द्वारा ही किया जाता है। इस तरह से हुसैन और उनके साथ आये लोगों ने भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली वर्दी का दुरुपयोग किया है।”

इस बीच जाधवपुर यूनिवर्सिटी से एक अन्य खबर भी आ रही है। स्थानीय अदालत ने  9 अगस्त की रात को 17 वर्षीय स्नातक छात्र के छात्रावास की बालकनी से गिरने के केस में आरोपी जॉयदीप घोष की पुलिस हिरासत बढ़ा दी है।  जॉयदीप घोष को पुलिस ने कर्तव्य निर्वहन में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अदालत ने घोष की जमानत याचिका खारिज कर दी और उन्हें 5 सितंबर तक जेल हिरासत में भेज दिया है।

Web Title: Bengal: Suspected people in army uniform enter Jadavpur University campus, police registers FIR

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे