बरेलीः मकान की तीसरी मंजिल पर खड़े सर्राफा कारीगर को बंदरों ने दौड़ाया, भागने में जमीन पर आ गिरे और...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 21, 2023 05:10 PM2023-08-21T17:10:32+5:302023-08-21T17:11:49+5:30

पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बताया कि आज सुबह सर्राफा कारीगर रुपचंद्र (32) एक मकान की तीसरी मंजिल की छत पर खड़े हुए थे।

Bareilly city bullion artisan standing third floor house chased away monkeys due fell down and died police officer gave information up | बरेलीः मकान की तीसरी मंजिल पर खड़े सर्राफा कारीगर को बंदरों ने दौड़ाया, भागने में जमीन पर आ गिरे और...

सांकेतिक फोटो

Highlightsकई बंदर अचानक छत पर आ गए, जिन्हें देखकर वह दौड़ने लगे। रूपचंद्र डर गए। तीसरी मंजिल से जमीन पर आ गिरे, जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बरेलीः बरेली शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को एक मकान की तीसरी मंजिल पर खड़े सर्राफा कारीगर को बंदरों ने दौड़ा दिया, जिसकी वजह से गिरकर उसकी मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बताया कि आज सुबह सर्राफा कारीगर रुपचंद्र (32) एक मकान की तीसरी मंजिल की छत पर खड़े हुए थे।

तभी कई बंदर अचानक छत पर आ गए, जिन्हें देखकर वह दौड़ने लगे। रूपचंद्र डर गए। उन्होंने बंदरों से बचने के लिए कोशिश की तो अचानक तीसरी मंजिल से जमीन पर आ गिरे, जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक रूपचंद्र पश्चिम बंगाल के हुबली जिले के राजा रामबली गांव के निवासी थे। वह सोने-चांदी का सामान बनाने का काम करते थे और यहां कोतवाली के बिहारीपुर सौदाग्रान में एक मकान में किराए पर रहता था। पुलिस ने मृतक के परिवार को घटना के बारे में जानकारी दे दी है।

Web Title: Bareilly city bullion artisan standing third floor house chased away monkeys due fell down and died police officer gave information up

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे