चौकी प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित, चोरों से साठ-गांठ कर बंद रसायन कारखाना में चोरी करवाने और अवैध रूप से शराब का कारोबार करने का आरोप

By भाषा | Published: November 8, 2022 02:10 PM2022-11-08T14:10:19+5:302022-11-08T15:02:52+5:30

पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाली के सोमैया नगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार राना, जहांगीराबाद थाने के दारोगा धर्मेंद्र कुमार शुक्ला, शहर कोतवाली के सिपाही राहुल सिंह, यूपी-112 में तैनात सिपाही अभय यादव, जहांगीराबाद थाने के सिपाही आशीष और राजकुमार को निलम्बित कर दिया।

Barabanki Six policemen, including choki in-charge suspended accused thieves closed chemical factory and doing illegal liquor business | चौकी प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित, चोरों से साठ-गांठ कर बंद रसायन कारखाना में चोरी करवाने और अवैध रूप से शराब का कारोबार करने का आरोप

पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की।

Highlightsकारखाने को 2014 में शेयर (हिस्सेदारी) के विवाद को लेकर सेबी ने सील की थी। पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। होमगार्ड के जवान बसंत यादव के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने जिला कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी है।

बाराबंकीः बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद क्षेत्र में चोरों से साठ-गांठ कर एक बंद रसायन कारखाना में चोरी करवाने और अवैध रूप से शराब का कारोबार संचालित कराने के आरोप में एक चौकी प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी है।

अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने मंगलवार को बताया कि जहांगीराबाद पुलिस ने सोमवार को शराब के अवैध कारोबार के मामले में छह लोगों को पकड़ा था। नारायण ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्हीं लोगों ने जहांगीराबाद क्षेत्र में एक बंद रसायन कारखाना में कबाड़ की चोरी की थी।

इस कारखाने को 2014 में शेयर (हिस्सेदारी) के विवाद को लेकर सेबी ने सील की थी। उन्होंने बताया कि घटना का खुलासा होने पर इसमें पुलिस की भूमिका संदिग्ध पायी गयी जिसकी पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने जांच करायी।

उन्होंने बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा की गई जांच में दो दारोगा समेत छह पुलिसकर्मियों की चोरों से सांठ-गांठ होने और चोरी का सामान बेचवाने में भी पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की बात सामने आयी। नारायण ने बताया कि जांच के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाली के सोमैया नगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार राना, जहांगीराबाद थाने के दारोगा धर्मेंद्र कुमार शुक्ला, शहर कोतवाली के सिपाही राहुल सिंह, यूपी-112 में तैनात सिपाही अभय यादव, जहांगीराबाद थाने के सिपाही आशीष और राजकुमार को निलम्बित कर दिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीन सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों के साथ इसमें शामिल होमगार्ड के जवान बसंत यादव के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने जिला कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी है। अधिकारी ने बताया कि जांच के आधार पर आरोपी पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

Web Title: Barabanki Six policemen, including choki in-charge suspended accused thieves closed chemical factory and doing illegal liquor business

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे