कार पलटकर तालाब में गिरी, चालक समेत एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, जानें मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 25, 2021 04:54 PM2021-06-25T16:54:47+5:302021-06-25T16:56:02+5:30

उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र का मामला है। सभी लोग गोंडा जिले के मनहना गांव के निवासी थे।

balrampur car overturned fell into pond six people same family including driver died uttar pradesh | कार पलटकर तालाब में गिरी, चालक समेत एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, जानें मामला

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Highlightsकार सवार छह लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी।12 वर्षीय उत्कर्ष के जन्मदिन के अवसर पर देवी पाटन मंदिर जा रहे थे। अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि सभी छह लोग मृत अवस्था में अस्पताल लाए गए थे।

बलरामपुरः बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह एक कार पलटकर तालाब में गिर गई जिससे चालक समेत एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस के मुताबिक कार सवार लोग बच्चे के जन्मदिन के मौके पर देवी पाटन मंदिर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार महाराजगंज तराई के लोहकवा गांव के पास एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे (तालाब) में पलट गई और कार सवार छह लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

उन्होंने बताया कि ये सभी लोग 12 वर्षीय उत्कर्ष के जन्मदिन के अवसर पर देवी पाटन मंदिर जा रहे थे। ग्रामीणों के सहयोग से लोगों को निकालकर जिला मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि सभी छह लोग मृत अवस्था में अस्पताल लाए गए थे।

उन्होंने बताया कि घटना में उत्‍कर्ष (12) उसके पिता कृष्ण कुमार सिंह (38) मां स्नेहलता (35), परिवार के सौम्य (18) लिली (14) और चालक शत्रोहन कुमार (30) की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी लोग गोंडा जिले के मनहना गांव के निवासी थे।

शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला

मौके से गुजर रहे चश्मदीद अब्दुल हक़ीब ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर कार बलरामपुर से तुलसीपुर की तरफ जा रही थी जबकि एक मोटर साइकिल पर दो लोग दूसरी दिशा से आ रहे थे तभी कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि वो जब मौके पर पहुंचे तो बाइक सड़क पर गिरी हुई थी और कार सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में पलटी हुई थी जिसमें लोग फंसे हुए थे।

अब्दुल हक़ीब बताते है कि जब सबको गाड़ी से बाहर निकाला गया तो एक बच्ची की सांस चल रही थी लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले बच्ची ने भी दम तोड़ दिया। ग्रामीण बताते हैं कि कार जब पलटी उसके बाद हम लोगों ने किसी तरह शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि हादसे में मोटरसाइकिल सवार भी घायल हुए है जिसे गोंडा के एक अस्पताल रेफर किया गया है। 

Web Title: balrampur car overturned fell into pond six people same family including driver died uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे