Auto Driver Killed: बेरहम कार चालक... पत्नी से छीना सुहाग, बच्चे हुए अनाथ, पार्किंग विवाद में गई जान

By धीरज मिश्रा | Published: June 17, 2024 05:06 PM2024-06-17T17:06:21+5:302024-06-17T17:10:33+5:30

Auto driver killed: कहते हैं दिल्ली दिलवालों की है। लेकिन, दिल्लीवालों में दिल ही नहीं है। दरअसल, राजधानी दिल्ली की सड़क पर हुए मामूली विवाद में 35 साल के व्यक्ति की हत्या कर दी गई।

Auto driver killed parking dispute delhi police | Auto Driver Killed: बेरहम कार चालक... पत्नी से छीना सुहाग, बच्चे हुए अनाथ, पार्किंग विवाद में गई जान

फाइल फोटो

Highlightsलोहे की रॉड से ऑटो चालक की पीटकर की हत्या ऑटो ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या राजधानी दिल्ली के भलस्वा इलाके में ऑटो ड्राइवर की हत्या

Auto driver killed: कहते हैं दिल्ली दिलवालों की है। लेकिन, दिल्लीवालों में दिल ही नहीं है। दरअसल, राजधानी दिल्ली की सड़क पर हुए मामूली विवाद में 35 साल के व्यक्ति की हत्या कर दी गई। बीते दिनों राजधानी के भलस्वा इलाके में यह घटना हुई। मृतक तीन बच्चों का पिता था। वह परिवार चलाने के लिए सड़क पर ऑटो रिक्शा चलाता था।

मृतक की पहचान नवाब सिंह के तौर पर हुई है। खबरों के अनुसार, भलस्वा के मुकुंदपुर इलाके में एक कार चालक से उसका मामूली विवाद हो गया। यह विवाद पार्किंग को लेकर हुआ, जब ऑटो रिक्शा चालक अपना ऑटो पार्क कर रहा था, तो चालक ने जगह के लिए हॉर्न बजाया, जिससे कार वाले से बहस हुई और फिर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। इसी दौरान कार चालक ने अपनी कार से लोहे की रॉड निकाली और नवाब के सिर पर कई बार वार किया। जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे चोटें गंभीर थीं और कार चालक मौके से भाग गया। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक परिवार में इकलौते कमाने वाला था। 

पुलिस को दी गई सूचना

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और ऑटो चालक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके परिवार में उसकी पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं। नवाब परिवार का इकलौता कमाने वाला था। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

पिछले महीने, दक्षिण दिल्ली के कोटला मुबारकपुर में एक महिला और उसके भाई की कथित तौर पर कुछ लोगों ने पिटाई की थी, जब उनकी कार उनमें से एक से टकरा गई थी। पुलिस ने कहा कि झगड़ा तब शुरू हुआ जब पीड़ित की गाड़ी खड़े इन लोगों में से एक से टकरा गई। बाद में, उन्होंने भाई-बहनों के साथ मारपीट की, उनकी कार के आगे और पीछे के शीशे तोड़ दिए और भाग गए।

Web Title: Auto driver killed parking dispute delhi police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे