सुप्रीम कोर्ट पहुंची अतीक अहमद की बहन, रिटायर्ड जज की कमेटी से की अतीक और अशरफ हत्याकांड की जांच कराने की मांग

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 27, 2023 03:10 PM2023-06-27T15:10:32+5:302023-06-27T15:14:50+5:30

बाहुबली अतीक अहमद और अशरफ की बहन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके दोनों भाइयों के पुलिस हिरासत में की गई हत्या की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की कमेटी से या किसी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष एजेंसी से कराने की मांग की है।

Atiq Ahmed's sister reaches Supreme Court, demands committee of retired judge to investigate brother Atiq and Ashraf murder case | सुप्रीम कोर्ट पहुंची अतीक अहमद की बहन, रिटायर्ड जज की कमेटी से की अतीक और अशरफ हत्याकांड की जांच कराने की मांग

फाइल फोटो

Highlightsअतीक और अशरफ हत्याकांड का मामला एक बार फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट मेंअतीक अहमद और अशरफ की बहन ने सुप्रीम कोर्ट में निष्पक्ष जांच के लिए दायर की याचिका अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या प्रयागराज में पुलिस अभिरक्षा में कर दी गई थी

दिल्ली: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस अभिरक्षा में मारे गये बाहुबली अतीक अहमद और अशरफ की बहन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके दोनों भाइयों के पुलिस हिरासत में की गई हत्या की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की कमेटी से या किसी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष एजेंसी से कराने की मांग की है।

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को बीते अप्रैल में मीडिया से बातचीत के दौरान पत्रकार बताने वाले तीन हत्यारों ने बेहद नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के वक्त प्रयागराज पुलिस अपनी कस्टडी में दोनों भाईयों का मेडिकल कराने जा रही थी।

अतीक और अशरफ की बहन आयशा नूरी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कथिततौर पर चलाये जा रहे फर्जी मुठभेड़, हत्याओं और गिरफ्तारी का शिकार उनका परिवार हुआ है। इसलिए कोर्ट इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज के तहत एक कमेटी बनाकर मामले को देखने की कृपा करें।

आयशा ने अपनी याचिका में कोर्ट से कहा है, “याचिकाकर्ता आयशा नूरी ने 'राज्य-प्रायोजित की गई हत्या' में अपने दोनों भाइयों और भतीजे को खो दिया है, संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत वो रिट याचिका दायर करके कोर्ट के सामने पेश हुई हैं, जिसमें एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा इन मामलों की व्यापक जांच की मांग की जाती है।“

इसके साथ ही याचिका में यह आरोप भी लगाया गया है कि मामले में प्रतिवादी पुलिस अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार से मिले पूर्ण समर्थन का आनंद ले रहे हैं, जिसके कारण उन्होंने प्रतिशोध के तहत याचिकाकर्ता के परिवार के सदस्यों को मारने, उन्हें अपमानित करने, गिरफ्तार करने और परेशान करने की छूट मिली थी।

आयशा ने दावा किया गया कि याचिकाकर्ता के परिवार के सदस्यों को "खामोश" करने के लिए राज्य सरकार ने एक-एक सभी सदस्यों को झूठे मामलों में फंसाया है। इसलिए याचिकाकर्ता की ओर से अपील की जाती है कि न्याय के लिए यह आवश्यक है कि एक स्वतंत्र एजेंसी या रिटायर जज की कमेटी मामले की जांच करे। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Atiq Ahmed's sister reaches Supreme Court, demands committee of retired judge to investigate brother Atiq and Ashraf murder case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे