अतीक अहमद के रिश्तेदारों ने कब्जाई थी वक्फ की संपत्ति, तीन मंजिला भवन पर चला बुलडोजर, देखें

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: June 21, 2024 11:36 AM2024-06-21T11:36:23+5:302024-06-21T11:38:11+5:30

प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने दिवंगत गैंगस्टर-राजनेता अतीक अहमद के भाई (दिवंगत) अशरफ की पत्नी ज़ैनब फातिमा और उसके रिश्तेदारों के एक निर्माणाधीन अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई गुरुवार, 20 जून को की गई।

Atiq Ahmed relatives captured Waqf property in Prayagraj bulldozer on three-storey building | अतीक अहमद के रिश्तेदारों ने कब्जाई थी वक्फ की संपत्ति, तीन मंजिला भवन पर चला बुलडोजर, देखें

तीन मंजिला भवन पर चला बुलडोजर

Highlightsअतीक अहमद के रिश्तेदारों के एक निर्माणाधीन अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया संबंधित भूखंड एक वक्फ संपत्ति थी जिसे "फर्जी दस्तावेजों" का उपयोग करके "कब्जा" किया गया था पिछले साल 18 नवंबर को पुरा मुफ्ती पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था

प्रयागराज: प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने दिवंगत गैंगस्टर-राजनेता अतीक अहमद के भाई (दिवंगत) अशरफ की पत्नी ज़ैनब फातिमा और उसके रिश्तेदारों के एक निर्माणाधीन अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई गुरुवार, 20 जून को की गई।  प्राधिकरण ने कहा है कि  संबंधित भूखंड एक वक्फ संपत्ति है जिसे "फर्जी दस्तावेजों" का उपयोग करके "कब्जा" किया गया था। इस संपत्ति पर पीडीए ने नोटिस दिया था लेकिन आरोपी स्वामित्व साबित करने में विफल रहे।

वक्फ बोर्ड के कार्यवाहक माबूद अहमद की शिकायत के आधार पर पिछले साल 18 नवंबर को पुरा मुफ्ती पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। शिकायत में कहा गया था कि सैयद मोहम्मद एजाज नाम के व्यक्ति ने प्रयागराज जिले के अकबरपुर सल्लाहपुर में अपनी पैतृक संपत्ति का कई बीघे हिस्सा वक्फ को दान कर दिया था और अब वह अमेरिका में बस गए हैं। इस वक्फ संपत्ति के केयरटेकर मोहम्मद असियाम ने माबूद अहमद को जमीन की देखभाल का काम सौंपा था। 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक माबूद अहमद ने यह भी दावा किया कि वह लगभग छह महीने तक "कैंसर के इलाज" के लिए बाहर थे। इसी दौरान मोहम्मद असियाम और उनकी पत्नी जिन्नात ने अतीक अहमद, उनके भाई अशरफ, अशरफ की पत्नी ज़ैनब, उनके भाई ज़ैद को लगभग 50 करोड़ रुपये की कई बीघे वक्फ संपत्ति दे दी। इसके लिए  सद्दाम और अतीक के दो अन्य रिश्तेदारों ने फर्जी दस्तावेज़ का उपयोग किया।  उन्होंने आरोप लगाया कि यह जमीन दूसरे व्यक्तियों को बेच दी, जहां निर्माण कार्य हो चुके हैं या हो रहे हैं। 

शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने वापस लौटने के बाद वक्फ संपत्ति हड़पने पर आपत्ति जताई तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत में दावा किया गया है कि प्रयागराज मंडलायुक्त के निर्देश के बाद आरोपों की जांच भी की गई, जो सही पाए गए
 
तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत जीशान फातिमा नामक व्यक्ति के कब्जे में थी जिस पर बुलडोजर चला। जमीन वक्फ की होने की शिकायत के बाद प्राधिकरण ने जीशान फातिमा को नोटिस दिया था। बता दें कि ज़ैनब फातिमा लंबे समय से पुलिस से बचने के लिए भाग रही है। उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। उसके भाई ज़ैद और सद्दाम कई मामलों में आरोपी हैं और जेल में बंद हैं। 

Web Title: Atiq Ahmed relatives captured Waqf property in Prayagraj bulldozer on three-storey building

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे