Assam 10th Class Exam 2023: व्हाट्सएप पर 100 से लेकर 3000 रुपये तक में बेचा गया प्रश्न पत्र, 12 बच्चे समेत 25 अरेस्ट, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 16, 2023 03:01 PM2023-03-16T15:01:47+5:302023-03-16T15:02:50+5:30

Assam 10th Class Exam 2023: सामान्य विज्ञान परीक्षा के प्रश्न पत्र 100 रुपये से 3,000 रुपये के बीच बेचे गए थे। हमने पाया है कि कहीं यह 100 रुपये, कहीं 200-300 रुपये, और कहीं 3000 रुपये तक में बेचा गया था।

Assam 10th Class Exam 2023 general science question paper leak sold WhatsApp Rs 100 to Rs 3000, 25 arrested including 12 children | Assam 10th Class Exam 2023: व्हाट्सएप पर 100 से लेकर 3000 रुपये तक में बेचा गया प्रश्न पत्र, 12 बच्चे समेत 25 अरेस्ट, जानें पूरा मामला

असम सीएम

Highlightsपता लगाने के लिए व्हाट्सएप की मदद मांगी जा रही है।असम से प्रश्नपत्र के कुछ और पैकेट सीआईडी ​​मुख्यालय भेजेंगे।सामान्य विज्ञान का प्रश्न पत्र रविवार रात लीक हो गया था और सोमवार को होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

Assam 10th Class Exam 2023: असम के पुलिस महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि जांच में पता चला है कि राज्य बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा का सामान्य विज्ञान का प्रश्न पत्र व्हाट्सएप पर 3,000 रुपये तक में बेचा गया था। संवाददाताओं से बात करते हुए सिंह ने कहा कि प्रश्नपत्र के लीक होने की वजह का पता लगाने के लिए व्हाट्सएप की मदद ली जा रही है।

उन्होंने कहा, “जांच से पता चला है कि सामान्य विज्ञान परीक्षा के प्रश्न पत्र 100 रुपये से 3,000 रुपये के बीच बेचे गए थे। हमने पाया है कि कहीं यह 100 रुपये, कहीं 200-300 रुपये, और कहीं 3000 रुपये तक में बेचा गया था। प्रश्न पत्र कहां से लीक हुआ, यह पता लगाने के लिए व्हाट्सएप की मदद मांगी जा रही है।”

उन्होंने कहा, “मैं जांच और पिछले तीन दिन में हुई प्रगति से खुश हूं। उम्मीद है, हम जल्द ही इस मामले को सुलझा लेंगे। हम जांच के उद्देश्य से ऊपरी असम से प्रश्नपत्र के कुछ और पैकेट सीआईडी ​​मुख्यालय भेजेंगे।” माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (एसईबीए) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा का सामान्य विज्ञान का प्रश्न पत्र रविवार रात लीक हो गया था और सोमवार को होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

असम में 10वीं की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के संबंध में 25 लोग गिरफ्तार : पुलिस

असम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक होने के मामले में अभी तक 12 छात्रों समेत 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि तीन लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया जबकि बाकी लोगों को बुधवार को पकड़ा गया।

पुलिस प्रवक्ता प्रशांत भूइयां ने कहा, ‘‘अभी तक गिरफ्तार किए गए कुल लोगों की संख्या 25 हो गयी है। इनमें 12 बच्चे भी शामिल हैं।’’ असम के पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) भूइयां ने कहा, ‘‘अन्य 13 लोगों में चार सेवारत हैं। ये गिरफ्तारियां तिनसुकिया, धेमाजी, सादिया, डिब्रूगढ़, लखीमपुर और गुवाहाटी से की गयी।’’

भूइयां ने कहा कि गिरफ्तार लोगों को यहां एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया जिनमें से वयस्कों की पुलिस हिरासत में तथा नाबालिगों को सुधार गृह भेज दिया है। इससे पहले, बुधवार को सीआईडी के एक अधिकारी ने कहा था कि मामले में राज्य के विभिन्न हिस्सों से हिरासत में लिए गए लोगों को पूछताछ के लिए यहां गुवाहाटी लाया जा रहा है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जीपी सिंह बुधवार सुबह डिब्रूगढ़ पहुंचे, जहां से अभी तक करीब छह छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने विभिन्न अधिकारियों के साथ बातचीत की। हालांकि, इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हुई है। शिक्षा मंत्री रानोज पेगू ने यहां विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सीआईडी प्रश्नपत्र लीक की तह तक जाने के लिए जांच कर रही है।

विपक्षी दल कांग्रेस ने विधानसभा के प्रवेश द्वार के बाहर थोड़ी देर प्रदर्शन किया और यह स्पष्ट करने की मांग की कि प्रश्नपत्र लीक हुआ था या नहीं। विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया ने कहा, ‘‘सरकार ने सदन में हमें बताया कि परीक्षा रद्द कर दी गयी है क्योंकि कुछ सामग्री व्हाट्सएप पर प्रसारित की गयी। उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि असल में क्या हुआ था।’’

गौरतलब है कि असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की सामान्य विज्ञान की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने की खबरों के बाद उसे रविवार रात को रद्द कर दिया गया। असम पुलिस ने एक आपराधिक मामला दर्ज किया और सोमवार को इस मामले की तफ्तीश अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दी थी। 

Web Title: Assam 10th Class Exam 2023 general science question paper leak sold WhatsApp Rs 100 to Rs 3000, 25 arrested including 12 children

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे