कर्मचारियों से मुफ्त में बिरयानी और कॉफी मांगी, नहीं देने पर रेस्तरां के मैनेजर, कर्मियों को पीटा

By भाषा | Published: January 21, 2020 12:24 PM2020-01-21T12:24:19+5:302020-01-21T12:24:19+5:30

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने मंगलवार को बताया कि सेक्टर 18 स्थित काफी 18 नामक रेस्तरां पर बीती रात को सौरव उर्फ गोली, मोंटी सहित चार युवक पहुंचे। इन लोगों ने रेस्तरां मैनेजर रोहित सक्सैना तथा वहां के कर्मचारियों से मुफ्त में बिरयानी और कॉफी मांगी।

Asked the employees for free biryani and coffee, the manager of the restaurant was beaten up for not giving up | कर्मचारियों से मुफ्त में बिरयानी और कॉफी मांगी, नहीं देने पर रेस्तरां के मैनेजर, कर्मियों को पीटा

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने रेस्तरां के कैश काउंटर को तोड़कर पैसे लूटने का भी प्रयास किया।

Highlightsमना करने पर आरोपियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की।चौहान ने बताया कि घटना में राजेश नामक कर्मचारी को गंभीर चोट आई है।

नोएडा जिले के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 18 में स्थित एक कॉफी हाउस के कर्मचारियों के साथ चार युवकों ने कथित तौर पर मारपीट कर लूटने का प्रयास किया।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने मंगलवार को बताया कि सेक्टर 18 स्थित काफी 18 नामक रेस्तरां पर बीती रात को सौरव उर्फ गोली, मोंटी सहित चार युवक पहुंचे। इन लोगों ने रेस्तरां मैनेजर रोहित सक्सैना तथा वहां के कर्मचारियों से मुफ्त में बिरयानी और कॉफी मांगी।

मना करने पर आरोपियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की। चौहान ने बताया कि घटना में राजेश नामक कर्मचारी को गंभीर चोट आई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने रेस्तरां के कैश काउंटर को तोड़कर पैसे लूटने का भी प्रयास किया।

यह वाक्य वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है। 

Web Title: Asked the employees for free biryani and coffee, the manager of the restaurant was beaten up for not giving up

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे